भारतीय वायु सेना भर्ती 2018: AFCAT के लिए 1 दिसंबर 2018 से शुरू हुए आवेदन
जो उम्मीदवार भारतीय वायु सेना भर्ती 2018 देख रहे हैं उन्हें बता दें कि भारतीय वायुसेना (IAF) ने भारतीय नागरिकों (पुरुषों और महिलाओं) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये आवेदन फ्लाइंग व ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी और गैर-तकनीकी) शाखाओं में समूह-A गैजेट ऑफिसर के लिए आमंत्रित किए गए हैं। उम्मीदवार अगर AFCAT entry, NCC special entry के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं तो वे IAF की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
30 दिसंबर, 2018 तक करें आवेदन
जो उम्मीदवार AFCAT के लिए आवेदन कर रहे हैं उनको बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर, 2018 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर, 2018 है। AFCAT के लिए परीक्षा अॉनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा 16 फरवरी, 2019 और 17 फरवरी 2019 को आयोजित की जाएगी। AFCAT के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 01 फरवरी, 2019 के बाद अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट https://afcat.cdac.in/AFCAT/ पर जाकर डाउनलोड करना होगा।
26 साल तक के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए। AFCAT और NCC special entry के लिए उम्मीदवार की आयु 20 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी और गैर-तकनीकी) शाखा के लिए उम्मीदवार की आयु 20 वर्ष से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार को बता दें कि सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग दी गई है। साथ ही शारीरिक मापदंड भी आप आधिकारिक अधिसूचना में से देख सकते हैं।
आधिकारिक अधिसूचना यहां से डाउनलोड करें
उम्मीदवार अगर 'Indian Air Force Recruitment 2018' के लिए अधिक जानकारी चाहते हैं तो वे आधिकारिक अधिसूचना में से देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें।
ऐसे करें आवेदन
अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद 'CANDIDATE LOGIN' पर जा कर 'AFCAT 01/2019' पर क्लिक करें। अगर आपने अभी तक रजिस्टर नहीं किया है तो 'REGISTER HERE' पर जाएं। रजिस्टर करने के बाद आप अपनी लॉगइन ID और पॉसवर्ड से लॉगइन करें। 'SELECTION OF ENTRY' पर जाकर सेलेक्ट करें। अब आवेदन पत्र भरें। अपनी व्यक्तिगत व शैक्षिक जानकारी भरकर सेव करें, इसके बाद अन्य विवरण भरें। अंत में दस्तावेज़ अपलोड करें।