UPSC: 22 साल की अनन्या ने सिर्फ एक साल की तैयारी और बन गईं IAS अधिकारी
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। जिस उम्र में ज्यादातर युवा अपने करियर को लेकर सोच-विचार में रहते हैं, उस उम्र में अनन्या सिंह यह परीक्षा पास कर IAS अधिकारी बन गई हैं। 22 साल की अनन्या ने अपने पहले ही प्रयास में यह परीक्षा पास कर ली। खास बात यह है कि उन्होंने इसके लिए सिर्फ एक साल ही तैयारी की।
कौन हैं IAS अनन्या सिंह?
अनन्या उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा इसी शहर से ही पूरी की। उन्होंने प्रयागराज के सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल से कक्षा 10 की परीक्षा 96 प्रतिशत अंक से पास की और इसके बाद कक्षा 12 की परीक्षा में उन्होंने 98.25 प्रतिशत नंबर हासिल किए। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन किया।
अनन्या का बचपन से ही था IAS बनने का सपना
अनन्या का बचपन से ही IAS अधिकारी बनने का सपना था। उन्होंने दिल्ली में ग्रेजुएशन के आखिरी साल में ही UPSC परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। शुरुआत में वह दिन में सात से आठ घंटे पढ़ाई करती थीं और बाद में उन्होंने छह घंटे पढ़ाई करने का शेड्यूल तय किया। अनन्या ने UPSC की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा की तैयारी साथ-साथ की थी।
अनन्या ने खुद के नोट्स बनाकर की परीक्षा की तैयारी
UPSC में सफल होने के बाद अपनी रणनीति साझा करते हुए अनन्या ने बताया कि सबसे पहले उन्होंने सिलेबस के अनुसार किताबें इकट्ठा कीं। इसके अलावा वह खुद के नोट्स बनाती थी। उन्होंने बताया कि इसका पहला फायदा ये था कि नोट्स कम शब्दों में लिखे थे, जिससे तैयारी और रिवीजन में बहुत मदद मिली। दूसरा फायदा ये था कि नोट्स लिखते समय उत्तर दिमाग में दर्ज हो गए, जिसके कारण अनन्या उन्हें भूली नहीं।
अनन्या ने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए दिया ये सुझाव
अनन्या सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को सलाह देती हैं कि सभी मॉक टेस्ट जरूर दें। उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवार जितना हो सके, रिवीजन करें और इसके साथ-साथ पिछले साल के पेपर का परीक्षा पैटर्न समझ लें। उन्होंने सलाह दी कि हर दिन अखबार जरुर पढ़ना चाहिए और इंटरव्यू के दिन तक देश-दुनिया में क्या हो रहा है, इसकी जानकारी जरूर रखनी चाहिए।
अनन्या ने सिविल सेवा परीक्षा में हासिल की थी 51वीं रैंक
अनन्या ने 2019 की UPSC सिविल सेवा परीक्षा में 51वीं रैंक हासिल की थी। पहले प्रयास में परीक्षा पास करने वाली अनन्या कहती हैं कि परीक्षा का परिणाम देखने के बाद उन्हें खुद अपनी रैंक पर विश्वास नहीं हुआ। उन्हें यह विश्वास नहीं हो रहा था कि महज 22 साल की उम्र में उनका IAS अधिकारी बनने का बचपन का सपना पूरा हो गया। बता दें कि वर्तमान में अनन्या की तैनाती पश्चिम बंगाल में है।