UPSC NDA-NA Exam: NDA और NA 2 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने बुधवार को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) 2 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया।
नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रकिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की आखिरी तारीख 14 जून, 2022 निर्धारित की गई है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती
कितने पदों पर भर्ती होगी?
नोटिफिकेशन के अनुसार, आयोग कुल 400 पदों के लिए इस भर्ती परीक्षा का आयोजन करेगा। इसमें थल सेना के 208 पद (महिलाओं के लिए 10 पद), नौसेना के 42 पद (महिलाओं के लिए तीन पद ), वायु सेना के 120 (महिलाओं के लिए छह पद) और नौसेना अकादमी के 30 पद (सिर्फ पुरुषों के लिए) शामिल हैं।
बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 4 सितंबर, 2022 को किया जाएगा।
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
थल सेना के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 पास होना अनिवार्य है।
वहीं नौसेना या वायु सेना में आवेदन करने वाले उम्मीदवार का फिजिक्स और गणित से कक्षा 12 पास होना अनिवार्य है।
ऐसे छात्र जो अभी कक्षा 12 में पढ़ रहे हैं, वे भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि उन्हें SSB इंटरव्यू के समय पास होने का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा।
जानकारी
आयु सीमा क्या होनी चाहिए?
इस भर्ती के लिए सिर्फ ऐसे अविवाहित पुरुष या महिलाएं आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म 2 जनवरी, 2004 से पहले और 1 जनवरी, 2007 के बाद न हुआ हो।
चयन
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
इन पदों पर उम्मीदवार का चयन UPSC की तरफ से आयोजित लिखित परीक्षा और सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (SSB) के इंटेलिजेंस और पर्सनैलिटी टेस्ट (साक्षात्कार) के बाद होगा।
लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार को ही SSB के इंटरव्यू में शामिल होने का मौका मिलेगा।
इन दोनों परीक्षाओं को पास करने वाले उम्मीदवारों को NDA के 150वें पाठ्यक्रम और नौसेना के 112वें पाठ्यक्रम में प्रवेश मिलेगा।
जानकारी
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
UPSC की इस भर्ती में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रूपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग और महिला उम्मीदवारों को कोई भी शुल्क नहीं जमा करना होगा।
आवेदन
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करन के लिए सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर दिए गए 'UPSC NDA/NA 2 Exam 2022' के लिंक पर क्लिक करें।
अब उम्मीदवार मांगी गई जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें और फिर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।