सुप्रीम कोर्ट का NEET PG की काउंसलिंग में दखल देने से इनकार
सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएशन (NEET PG) 2022 की काउंसलिंग का रास्ता साफ कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने काउंसलिंग की प्रक्रिया को रोकने या इसमें दखल देने से साफ तौर पर इनकार कर दिया है। यह काउंसलिंग प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू होगी जिसका संचालन स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के तहत आने वाली मेडिकल काउंसलिंग समिति (MCC) की ओर से ऑनलाइन किया जाएगा।
तय समय पर होने दी जाए NEET PG काउंसलिंग- सुप्रीम कोर्ट
न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति हेमा कोहली की सुप्रीम कोर्ट बेंच ने मामले पर सुनवाई करते हुए कहा, "हम इसमें हस्तक्षेप नहीं करेंगे। NEET PG काउंसलिंग समय से होने दें। इसमें और देरी न करें। हम छात्रों का भविष्य खतरे में नहीं डाल सकते।" इससे पहले 8 अगस्त को भी सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वह काउंसलिंग पर रोक नहीं लगाएगा। कोर्ट ने कहा था कि इस वक्त ऐसे निर्णय से गंभीर परिणाम सामने आ सकते हैं।
याचिका दायर करने का कारण क्या था?
सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका उन डॉक्टरों ने दायर की थी जिन्होंने MBBS कोर्स पूरा करने के बाद राज्य चिकित्सा परिषद के तहत पंजीकरण कराया है। उनकी शिकायत यह है कि उनके NEET PG 2022 के स्कोर बेमेल हैं और इसमें गंभीर गड़बड़ियां हुई हैं। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि गड़बड़ियों के बावजूद नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) पुनर्मूल्यांकन की अनुमति नहीं दे रहा है।
यहां देखें NEET PG काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल
NEET PG काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत: 1 सितंबर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख: 4 सितंबर (शाम 4 बजे तक) रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने की तारीख: 4 सितंबर (रात 8 बजे तक) NEET PG काउंसलिंग च्वॉइस फिलिंग की तारीख: 2 सितंबर से 5 सितंबर (शाम 5 बजे तक) NEET PG काउंसलिंग के लिए च्वॉइस लॉकिंग: 5 सितंबर (दोपहर 3 बजे से रात 11:55 बजे तक) सीट आवंटन की तारीख: 6 से 7 सितंबर
ऑल इंडिया कोटा और राज्य कोटा की काउंसलिंग एक साथ होगी शुरू
बता दें कि NEET PG काउंसलिंग में छात्र अखिल भारतीय कोटा सीटों, राज्य के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों और केंद्रीय और डीम्ड यूनिवर्सिटीज में अपनी पसंद चुन सकेंगे। MCC की तरफ से आयोजित की जा रही यह काउंसलिंग सभी सेंट्रल और डीम्ड यूनिवर्सिटीज, ऑल इंडिया कोटे की 50 प्रतिशत सीटों और मेडिकल और डेंटल कॉलेजों की राज्य कोटे की 50 प्रतिशत सीटों के लिए एक साथ शुरू होगी।
NEET PG के लिए किस वर्ग की कितनी कट-ऑफ?
NBEMS ने NEET PG के नतीजे 1 जून को जारी किए थे। बोर्ड के मुताबिक, सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए NEET PG का कट ऑफ स्कोर 800 में से 275 अंक रहा। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और दिव्यांग वर्ग के लिए कट ऑफ 245 रही। इसके अलावा अनारक्षित और सामान्य वर्ग के दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ 260 रही।
काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवार MCC की आधिकारिक वेबसाइट www.mcc.nic.in पर जाएं। इसके बाद 'PG मेडिकल काउंसलिंग' पर क्लिक करें और वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग करके पंजीकरण करें। अब आवेदन पत्र भरने के लिए दोबारा लॉगिन करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करें और फिर वेबसाइट पर दी गई सूची से पाठ्यक्रम और कॉलेजों का चयन करने के बाद लॉक कर दें।