UPSC CDS II भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज यानि 18 मई, 2022 को संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) (II) 2022 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही अब इन पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रकिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की आखिरी तारीख 7 जून, 2022 निर्धारित की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कहां पर कितनी रिक्तयां हैं?
UPSC CDS II 2022 परीक्षा का आयोजन 4 सितंबर, 2022 को होगा। इस परीक्षा के जरिए 339 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसमें भारतीय सेना अकादमी (IMA) देहरादून के 100 पद, भारतीय नौसेना अकादमी (INA) एझिमाला के 22 पद, वायु सेना अकादमी (AFA) हैदराबाद के 32 पद, अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी चेन्नई (पुरूष) के 169 पद और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी चेन्नई (महिला) के 16 पद शामिल हैं। ये रिक्तियां अस्थायी हैं और इन्हें किसी भी समय बदला जा सकता है।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
यह परीक्षा भारतीय सैन्य अकादमी, अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और वायु सेना अकादमी में भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। परीक्षा हर साल दो बार आयोजित की जाती है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री होनी चाहिए। INA के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए और AFA के लिए उम्मीदवार का साइंस स्ट्रीम से कक्षा 12 पास होना अनिवार्य है।
आयु सीमा कितनी होनी चाहिए?
IMA, INA और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी: उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई, 1999 से पहले और 1 जुलाई, 2004 के बाद न हुआ हो। AFA: उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई, 1999 से पहले और 1 जुलाई, 2003 के बाद न हुआ हो। 25 वर्ष से कम आयु के उम्मीदवार अविवाहित होने चाहिए। जिन उम्मीदवारों की उम्र 25 वर्ष से अधिक है, वह भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन ट्रेनिंग के दौरान उन्हें परिवार के साथ रहने की अनुमति नहीं मिलेगी।
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
UPSC की इस भर्ती में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रूपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग और महिला उम्मीदवारों को कोई भी शुल्क नहीं जमा करना होगा।
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिए गए 'संयुक्त रक्षा सेवा CDS II परीक्षा 2022' लिंक पर क्लिक करें। अब उम्मीदवार मांगी गई जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें और फिर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें। भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।