UPSC recruitment 2022: असिस्टेंट डायरेक्टर समेत कई पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने असिस्टेंट डायरेक्टर और असिस्टेंट प्रोफेसर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 2 जून है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
किस पद पर कितनी भर्ती होंगी?
UPSC इस भर्ती के तहत नीचे बताई गईं कुल 50 रिक्तियां भरेगा। ड्रग इंस्पेक्टर (आयुर्वेद): 1 असिस्टेंट डायरेक्टर (बैंकिंग): 9 हिंदी में मास्टर: 1 पद असिस्टेंट डायरेक्टर (लागत): 22 पद असिस्टेंट रजिस्ट्रार जनरल (मानचित्र): 1 पद वैज्ञानिक 'B' (रसायन विज्ञान): 3 पद जूनियर वैज्ञानिक अधिकारी (बैलिस्टिक्स): 1 पद जूनियर वैज्ञानिक अधिकारी (विस्फोटक): 1 पद जूनियर वैज्ञानिक अधिकारी (विष विज्ञान): 2 पद सीनियर लेक्चरर (प्रसूति और स्त्री रोग): 1 पद असिस्टेंट प्रोफेसर (लॉ): 8 पद
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
इस भर्ती के लिए पदों के अनुसार अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। ड्रग इंस्पेक्टर के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आयुर्वेद में स्नातक होना अनिवार्य है। अन्य पदों की शैक्षणिक योग्यता जानने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 25 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। आवेदन शुल्क जमा करने के लिए उम्मीदवार भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीजा, मास्टर क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करके फीस का भुगतान कर सकते हैं।
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर जाएं। इसके बाद संबंधित भर्ती के आवेदन से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे, यहां जरूरी जानकारी और दस्तावेजों की मदद आवेदन पत्र भरें। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें। आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकलवा लें।