उत्तर प्रदेश: लेखपाल पेपर लीक मामले में 21 गिरफ्तार, सपा ने योगी से मांगा इस्तीफा
क्या है खबर?
तमाम कोशिशों के बावजूद उत्तर प्रदेश में रविवार को आयोजित हुई राजस्व लेखपाल की मुख्य परीक्षा का पेपर लीक हो गया।
पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद जहां एक तरफ अभ्यर्थियों में गुस्सा है, वहीं विपक्षी पार्टियों ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और उनसे इस्तीफा मांगा है।
इस मामले में राज्य की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) अब तक 21 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
परीक्षा
12 जिलों के 501 केंद्रों पर आयोजित की गई थी परीक्षा
उत्तर प्रदेश के 12 जिलों में आयोजित की गई लेखपाल भर्ती परीक्षा में करीब दो लाख अभ्यर्थी बैठे थे।
अलग-अलग पेपर सॉल्वर गैंग के लोगों पर अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर सॉल्वर बैठाकर नकल कराने का आरोप है।
गिरफ्तार हुए लोगों में लखनऊ के दो, प्रयागराज के पांच, वाराणसी का एक, कानपुर के छह, बरेली का एक, मुरादाबाद के चार और गोंडा और मेरठ के एक-एक सॉल्वर शामिल हैं।
नकल
ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए नकल करवाने की हो रही थी कोशिश
STF के अपर महानिदेशक (ADG) अमिताभ यश ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम को पहले ही पेपर लीक होने की सूचना मिल गई थी जिसके बाद कार्रवाई करते हुए कुल 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने कहा, "नरेंद्र पटेल का गैंग ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए नकल करवाने की कोशिश कर रहा था। उसकी गिरफ्तारी हुई है। साथ ही जो लोग इस गैंग के कहने पर फर्जी तौर पेपर दे रहे थे, उनकी भी गिरफ्तारी हुई है।"
नकल
नकल कराने के लिए सॉल्वर गैंग ने लिए थे 10-10 लाख रुपए
वाराणसी में STF ने बताया कि सॉल्वर गैंग के सरगना ने अभ्यर्थियों से 10-10 लाख रुपए लिए थे।
अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ डिवाइस दी गई थी और उनसे वादा किया गया था कि पेपर आउट होते ही ब्लूटूथ से एक-एक सवाल का उत्तर बताया जाएगा।
पुलिस ने प्रयागराज से सॉल्वर गैंग से 15 ब्लूटूथ डिवाइस, छह सिम कार्ड, छह ईयर बड सेल, छह ईयर बड डिवाइस कार्ड और 10 मोबाइल बरामद किए हैं।
शिक्षक
ITI का शिक्षक रह चुका है सॉल्वर गैंग का सरगना
STF की पूछताछ में पता चला है कि सॉल्वर गैंग का सरगना विजयकांत पटेल तीन साल तक ITI का शिक्षक रहा है।
वह प्रयागराज का रहने वाला है और मुबारकपुर के ITI कॉलेज में शिक्षक रह चुका है। यहीं से वह सॉल्वर गिरोह के संपर्क में आया और इस धंधे में शामिल हो गया।
पटेल ने करीब एक महीने पहले पांच अभ्यर्थियों से पैसा लेकर ग्रामीण डाक सेवा में उनकी भर्ती भी कराई थी।
अखिलेश
भाजपा नहीं चाहती किसी को नौकरी मिले- अखिलेश यादव
मामले पर ट्वीट करते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लिखा, 'आज लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर भी लीक हो गया। अब तो लगता है कि अभ्यर्थियों का ये आरोप सच है कि ये सब भाजपा सरकार की ही चाल है, जिससे कोई भी परीक्षा पूरी न हो पाए और लोगों को नौकरी न मिले। इससे युवा, पूंजीपतियों के यहां श्रमिक-चपरासी बन कर रह जाएं। भाजपा वेतन-पेंशन के खिलाफ है।"
ट्विटर पोस्ट
समाजवादी पार्टी ने योगी से मांगा इस्तीफा
मुख्यमंत्री वीक, फिर पेपर लीक।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) July 31, 2022
प्रयागराज में लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ,योगी सरकार हर बार की तरह नाकाम।
सफलतापूर्वक परीक्षा नहीं करा पा रहे हैं तो इस्तीफा दे दें CM।
क्या नौकरी देने से बचने के लिए पेपरों को खुद लीक करा रही सरकार?
युवाओं के भविष्य से बंद हो खिलवाड़। pic.twitter.com/o829O5UTxJ
भर्ती
राजस्व लेखपाल के कुल 8,085 रिक्त पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती अभियान के माध्यम से उत्तर प्रदेश में राजस्व लेखपाल के कुल 8,085 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
इसमें अनारक्षित वर्ग के लिए 3,271 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 1,690 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 152 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 2,174 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 798 पद हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से 7 जनवरी से 28 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे।