यस बैंक ने फिर से बहाल की अपनी सभी सेवाएं
आर्थिक संटक से जूझ रहे यस बैंक के खाता धारकों के लिए बुधवार शाम को बड़ी राहत की खबर आई है। बैंक ने शाम 6 बजे के बाद से अपनी सभी सेवाओं को फिर से बहाल कर दिया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इसी माह बैंक के संचालन पर लगाई गई रोक को हटा दिया है। सेवा शुरू होने के बाद बैंक प्रबंधन ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। अब ग्राहकों की पहले की तरह सुविधाएं मिल सकेंगी।
उपभोक्ता अब बैंक की सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं- बैंक
सेवाएं बहाल करने के बाद शाम को यस बैंक प्रबंधन ने ट्वीट किया, "हमारी सभी बैंकिंग सेवाएं अब चालू हो गई हैं। अब आप हमारी सभी सेवाओं पूर्ण लाभ उठा सकते हैं। आपके धैर्य और सहयोग के लिए धन्यवाद।" इसी के साथ अब बैंक के उपभोक्ता अपने खातों से 50 हजार रुपये से भी अधिक की राशि निकाल सकेंगे। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को कहा था कि आवश्यकता पड़ने पर बैंक अतिरिक्त नरमी के साथ आगे बढ़ेगा।
यहां देखें बैंक की ओर से किया गया ट्वीट
RBI ने निर्धारित कर दी थी नकद निकासी की लिमिट
आपको बता दें कि आर्थिक संकट से जूझ रहे बैंक के दो बिलियन डॉलर (14 हजार 800 करोड़ रुपये) नहीं जुटा पाने के कारण RBI ने गत 5 मार्च को बैंक से नकद निकासी की सीमा निर्धारित कर दी थी। उस दौरान RBI ने कहा था कि उपभोक्ता आगामी 30 दिन तक बैंक से 50,000 रुपये से अधिक नहीं निकाल सकेंगे। इसके साथ SBI के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी प्रशांत कुमार को यस बैंक का प्रशासक नियुक्त किया था।
सभी ATM में हैं पर्याप्त नकदी- कुमार
आपको बता दें कि प्रशासक नियुक्त किए गए प्रशांत किशोर ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि यस बैंक के पास उपभोक्ताओं का ध्यान रखने की पर्याप्त क्षमता है। उन्होंने आश्वासन दिया था कि उपभोक्ताओं को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। बैंक के सभी ATM में निकासी के लिए पर्याप्त नकदी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बैंक RBI और अन्य वित्तीय संस्थानों के प्रयासों से 13 दिन में फिर से पटरी पर लौट आएगा।
RBI, SBI और अन्य बैंकों ने किया यस बैंक का सहयोग
आपको बता दें कि यस बैंक को बचाने के लिए RBI ने एक पुनर्निर्माण योजना का प्रस्ताव दिया था। इसके तहत SBI ने 48.21% हिस्सेदारी के लिए 6,050 करोड़ रुपये का निवेश है। इसी तरह ICICI और HDFC बैंक ने 1,000 करोड़ रुपये, एक्सिस बैंक ने 600 करोड़, कोटक महिंद्रा बैंक ने 500 करोड़, बंधन बैंक और फेडरल बैंक ने 300 करोड़ और IDFC फर्स्ट बैंक ने 250 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
शुक्रवार को मिली थीं पुनर्निर्माण योजना को मंजूरी
सेवाएं शुरू होने से पहले हो गई थी सर्विस ठप
यस बैंक की सर्विस शुरू होने से पहले ग्राहकों को बुधवार को उस समय बड़ा झटका लगा था जब बैंक की सभी सर्विस को बंद कर दिया। हालांकि बैंक ने इसके लिए पहले ही सूचना जारी कर दी थी। ऐसे में दोपहर करीब 01:30 बजे से लेकर 6:00 बजे तक बैंक के ATM, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, फोन बैंकिंग सहित अन्य सभी सर्विस बंद रही थीं। इसके कारण उपभोक्ता किसी भी प्रकार का लेनदेन नहीं कर पाए थे।