प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद केजरीवाल बोले- दंगों में शामिल किसी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोबारा दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने के बाद केजरीवाल की प्रधानमंत्री मोदी से ये पहली मुलाकात थी। मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि बैठक में दिल्ली हिंसा को लेकर बातचीत हुई और इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। इसके अलावा दोनों नेताओं ने कोरोना वायरस को लेकर भी चर्चा की।
क्या बोले केजरीवाल?
मीडिया से बातचीत करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने दिल्ली के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी से सहयोग मांगा और उन्होंने इसमें पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। दिल्ली दंगों के बारे बोलते हुए उन्होंने कहा, "मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निवेदन किया कि जो भी हिंसा के लिए जिम्मेदार हैं, चाहें वो किसी भी पार्टी के कोई क्यों ना हो, उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि सख्त संदेश जाए।"
पुनर्वास अभियान के बारे में भी किया सूचित
केजरीवाल ने बताया कि उन्होंने दंगा प्रभावित इलाकों में दिल्ली सरकार के पुनर्वास अभियान के बारे में प्रधानमंत्री मोदी को सूचना दी। दोनों नेताओं में ऐसे कदम उठाने पर सहमति बनी जिनसे भविष्य में इस तरीके की हिंसा दोबारा न हो।
केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस को भी सराहा
केजरीवाल ने इस दौरान पिछले कुछ दिनों में फैली अफवाहों के बीच दिल्ली पुलिस के कार्य की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा, "पिछले दो-तीन दिनों में जो चारों तरफ अफरातफरी का माहौल था, उस दौरान दिल्ली पुलिस ने अच्छा काम किया। दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे थे। सड़कों पर उतरकर माहौल को सही करने की कोशिश की गई। अगर पुलिस पहले भी ऐसा ही करती तो नुकसान बचाया जा सकता था।"
कोरोना वायरस पर भी हुई बातचीत
प्रधानमंत्री मोदी और केजरीवाल की इस मुलाकात में कोरोना वायरस को लेकर भी चर्चा हुई। इसकी जानकारी देते हुए केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली में एक मामला दर्ज किया गया जबकि तेलंगाना में भी एक मामला सामने आया है। ये एक घातक बीमारी है जो पूरी दुनिया में फैल रही है।" बता दें कि कल दिल्ली और तेलंगाना में कोरोना वायरस से संक्रमण के दो मामले सामने आए थे। दिल्ली में कोरोना वायरस का ये पहला मामला है।
सुनें क्या-क्या बोले केजरीवाल
अमित शाह से भी मिले थे अरविंद केजरीवाल
केजरीवाल इससे पहले 19 फरवरी को गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर चुके हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव मे आरोप-प्रत्यारोप की पृष्ठभूमि में दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात हुई थी। इसके बाद ट्वीट करते हुए केजरीवाल ने कहा था, 'गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। एक बेहद अच्छी और फलदायक बैठक रही। दिल्ली से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की। हम दोनों में दिल्ली के विकास के लिए साथ मिलकर कार्य करने पर सहमति बनी।'