
ट्रेन में व्यक्ति ने खुद को बताया कोरोना का मरीज, यात्रियों में मची भगदड़
क्या है खबर?
कोरोना वायरस (COVID-19) बड़ी तेजी से दुनिया को अपनी चपेट में ले रहा है। लोगों में अब इसके नाम से दहशत सी फैलने लग गई है, लेकिन कुछ शरारती तत्व इस दहशत का गलत फायदा उठाने से नहीं चूक रहे हैं।
इसका उदाहरण मंगलवार रात को देहरादून-कोटा नंदादेवी एक्सप्रेस ट्रेन में उस समय देखने को मिला, जब एक यात्री ने लोअर बर्थ हासिल करने के लिए खुद को कोरोना वायरस से संक्रमित बता दिया। इससे यात्रियों में भगदड़ मच गई।
मामला
मास्क लगाकर ट्रेन में सवार हुआ था यात्री
हरिद्वार रेलवे स्टेशन के अधीक्षक एमके सिंह ने बताया कि देहरादून के राजेंद्र नगर निवासी सिमरनजीत सिंह (34) ने मंगलवार को देहरादून से मथुरा के लिए नंदादेवी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच B-2 की बर्थ-53 बुक कराई थी।
रात करीब 11 बजे वह ट्रेन में मास्क लगाकर सवार हुआ और अन्य यात्रियों से खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का संदेह जताते हुए नीचे की बर्थ देने की मांग की। इतना कहते ही यात्रियों में दहशत फैल गई।
शिकायत
यात्रियों की शिकायत पर हरिद्वार में कराई गई जांच
सिमरनजीत के खुद के कोरोना से संक्रमित होने का अंदेशा जताते ही डरे हुए अन्य यात्रियों ने ट्रेन में सवार टीटीई से शिकायत की। टीटीई ने हरिद्वार स्टेशन अधीक्षक को मामले की जानकारी दी।
रात करीब 12:14 बजे ट्रेन के हरिद्वार पहुंचते ही रेलवे अस्तपाल प्रमुख अधीक्षक डॉ राजेश गुप्ता, माइक्रोबायलाजिस्ट डॉ निशांत अंजुम के साथ पहुंचे स्टेशन अधीक्षक ने यात्री को नीचे उतारकर जांच की, जिसमें उसके कोरोना की पुष्टि नहीं हुई।
जानकारी
मरीज को निकला सामान्य खांसी-जुकाम
हरिद्वार रेलवे अस्पताल की टीम द्वारा की गई जांच में सिमरनजीत को सामान्य सर्दी, खांसी-जुकाम और सिर दर्द निकला। अन्य यात्रियों को इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद दहशत में बैठे अन्य यात्रियों ने राहत की सांस ली।
विलंब
50 मिनट विलंब से रवाना हुई ट्रेन
स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह ने बताया कि यात्री की जांच और कोच में दवा का छिड़काव करने के कारण ट्रेन करीब 50 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही। ऐसे में उसे 50 मिनट देरी से रवाना किया गया।
अन्य यात्रियों की सुविधा के कारण सिमरनजीत को उसके परिजनों के साथ रवाना किया गया। इसके अलावा उसे भविष्य में लोगों में भय नहीं फैलाने की चेतावनी भी दी गई है।
वहीं, मरीज की जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।
बचाव
चीन में युवती ने खुद को कोरोना संक्रमित बताकर की थी खुद की रक्षा
कोरोना वायरस की दहशत का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि लोग महज इसके नाम से ही डरने लगे हैं।
गत माह चीन के वुहान शहर में एक युवती को दो युवकों ने बंधक बना लिया था और उससे दुष्कर्म का प्रयास किया।
युवती ने खुद को उनके चंगुल से छुड़ाने के लिए खांसना शुरू कर दिया। युवकों ने कारण पूछा तो उसने खुद को कोरोना से संक्रमित बता दिया। इसका नाम सुनते ही दोनों युवक भाग गए।
कोरोना का कहर
कोरोना वायरस से अब तक हुई 4,292 मौतें
कोरोना वायरस के कारण अब दुनियाभर में 4,292 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब सवा लाख से अधिक लोगाों के इससे संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे महामारी घोषित करते हुए देशों से इसके उपचार के लिए ठोस कदम उठाने को कहा है।
भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 70 के पार पहुंच गई है। सरकार की ओर से इससे बचने के लिए कई ठोस कदम उठाए गए हैं।