कोरोना वायरस महामारी घोषित, भारत ने 15 अप्रैल तक रद्द किए वीजा
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस (COVID-19) को महामारी घोषित कर दिया है। बुधवार शाम को WHO ने ऐलान किया कि इसके फैलने की गति के कारण इसे महामारी घोषित किया गया है। खबर लिखे जाने तक 114 देशों में कोरोना वायरस के एक लाख 18 हजार 381 मामले सामने आ चुके थे और 4,292 लोगों की इसके कारण जान जा चुकी है। भारत में अब तक इसके 73 मामले सामने आए हैं।
90 फीसदी मामले चार देशों में- WHO
WHO के महानिदेशक टेड्रोस अधनोम घेब्रेयसस ने कहा अब तक दुनिया के 114 देशों में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 90 फीसदी मामले मात्र चार देशों में हैं, जिनमें चीन और कोरिया शामिल हैं।
भारत ने 15 अप्रैल तक निलंबित किए सभी वीजा
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भारत ने 15 अप्रैल तक सभी वीजा निलंबित कर दिए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। इसके बाद 15 अप्रैल तक राजनयिक, सरकारी, संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं, एम्प्लॉयमेंट और प्रोजेक्ट वीजा को छोड़कर अन्य सभी वीजा 15 अप्रैल तक के लिए निलंबित कर दिए गए हैं। ये रोक 13 मार्च, 2020 की मध्यरात्रि से लागू हो गई है।
इन देशों से आए लोगों को एकांत में रखा जाएगा
भारत सरकार ने कहा है कि 15 फरवरी के बाद चीन, इटली, ईरान, कोरिया, फ्रांस, स्पेन और जर्मनी से भारत आए सभी लोगों को 14 दिन एकांत में रखा जाएगा। भारतीय नागरिकों से कहा गया है कि ज़रूरी न होने पर वो विदेश न जाएं।
13 मार्च को होने वाली वित्त मंत्रियों की बैठक रद्द
कोरोना वायरस को देखते हुए वित्त आयोग ने 13 मार्च को होने वाली सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों की बैठक रद्द कर दी है। IIM लखनऊ ने अगले सप्ताह होने वाले अपने दीक्षांत समारोह की तारीख आगे खिसका दी है। वहीं एयर इंडिया ने 15 से 25 मार्च तक की रोम और 14 से 28 मार्च तक सियोल और मिलान जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी हैं। कई अन्य आयोजन भी कोरोना वायरस के कारण स्थगित या रद्द हुए हैं।
सेंसेक्स में भारी गिरावट, निवेशकों के 6.5 करोड़ डूबे
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों का असर वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भी साफ दिख रहा है। दुनियाभर के बाजारों में इसके चलते गिरावट देखने को मिल रही है। गुरुवार को सेंसेक्स में 1,700 अंको की भारी गिरावट दिख रही है। वहीं निफ्टी 500 अंकों से ज्यादा कमजोर होकर 10,000 से नीचे ट्रेड कर रहा है। मार्च, 2018 के बाद यह पहली बार इतना नीचे आया है। सुबह बाजार खुलते ही निवेशकों के 6.5 करोड़ रुपये डूब गए।
अमेरिका ने यूरोपीय देशों के नागरिकों के प्रवेश पर लगाई रोक
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अमेरिका ने सभी यूरोपीय देशों से अमेरिकी यात्रा पर रोक लगा दी है। इस रोक में ब्रिटेन शामिल नहीं है। इस बारे में जानकारी देते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीटर पर लिखा, 'हमारा समान दुश्मन है, वास्तव में यह पूरी दुनिया का दुश्मन है। कोरोना वायरस। हमें इसे जल्द से जल्द और सुरक्षित तरीके से हराना होगा। मेरे लिए अमेरिकी लोगों की सुरक्षा और जीवन से जरूरी कुछ नहीं है।'
अमेरिका में सामने आए 1,100 से ज्यादा मामले
अमेरिका द्वारा लगाई गई यह रोक शुक्रवार से लागू हो जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका में अब तक 1,135 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और 38 लोगों की इसकी वजह से मौत हो गई है।
NBA के मैच रद्द
अमेरिका की नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) ने भी अगले आदेश तक सभी मैच रद्द कर दिए हैं। यह फैसला ऊटा जेज टीम के एक खिलाड़ी में कोरोना वायरस की संक्रमण की पुष्टि के बाद लिया गया है। NBA ने कहा कि जेज और ओकालाहोमा सिटी थंडर के बीच होने वाले मैच से पहले खिलाड़ी के टेस्ट के नतीजे आए थे, जिसके बाद मैच रद्द कर दिया गया। संक्रमित खिलाड़ी मैदान में नहीं आया था।
टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा भी कोरोना वायरस से संक्रमित
हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इन दिनों ऑस्ट्रेलिया की यात्रा कर रहे हैंक्स ने ट्वीटर पर यह जानकारी दी।
इटली में 25 मार्च तक सभी दुकानें बंद
चीन के बाद इटली कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। यहां अभी तक 10,149 मामले सामने आ चुके हैं। वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए यहां सरकार खाने और दवाओं की दुकान के अलावा बाकी सभी दुकानें बंद करने जा रही है। प्रधानमंत्री जुसेपे कॉन्टे ने कहा कि 25 मार्च तक सभी रेस्टोरेंट, नाई की दुकानें और दूसरे कम जरूरी सामानों की दुकानें बंद रहेंगी। हालांकि, जरूरी होने पर लोग सामान की होम डिलीवरी करवा सकते हैं।
डेनमार्क में दो सप्ताह तक स्कूल-कॉलेज बंद
डेनमार्क सरकार ने देश के सभी स्कूल-कॉलेज और यूनिवर्सिटी को दो सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। इसके अलावा जरूरी काम पर लगे कर्मचारियों को दफ्तर आने के लिए कहा गया है और बाकी को छुट्टी पर भेज दिया गया है।