LOADING...
AI के कारण TCS और माइक्रोसॉफ्ट समेत ये कंपनियां कर रही हैं हजारों कर्मचारियों की छंटनी
AI के कारण ये कंपनियां कर रही हैं छंटनी

AI के कारण TCS और माइक्रोसॉफ्ट समेत ये कंपनियां कर रही हैं हजारों कर्मचारियों की छंटनी

Jul 28, 2025
12:54 pm

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग बढ़ाने के कारण दुनिया की कई बड़ी टेक कंपनियां अपने कर्मचारियों की संख्या में लगातार कटौती कर रही हैं। कंपनियां अब अधिक ऑटोमेटेड और कुशल कार्यप्रणाली की ओर बढ़ रही हैं, जिससे परंपरागत भूमिकाओं की जरूरत कम हो रही है। TCS, माइक्रोसॉफ्ट, इंटेल, मेटा और पैनासोनिक जैसी दिग्गज कंपनियां इसी ट्रेंड का पालन कर रही हैं। इसके तहत लाखों नौकरियों पर असर पड़ा है और यह प्रक्रिया अभी जारी रहने की संभावना है।

TCS

TCS और माइक्रोसॉफ्ट की छंटनी

TCS करीब 12,000 कर्मचारियों की छंटनी कर रही है, लेकिन कंपनी का कहना है कि इसका कारण AI नहीं बल्कि कौशल बेमेल है। माइक्रोसॉफ्ट ने 15,000 से अधिक कर्मचारियों को हटाया है, जबकि कंपनी की आय और शेयर प्रदर्शन मजबूत बने हुए हैं। CEO सत्य नडेला के अनुसार, AI आधारित संरचना को विकसित करने के लिए पुनर्गठन जरूरी है। माइक्रोसॉफ्ट करीब 6,900 अरब रुपये AI इंफ्रास्ट्रक्चर पर निवेश कर रही है, जिससे कंपनी का फोकस पूरी तरह बदल चुका है।

इंटेल 

इंटेल और मेटा ने भी लिए कठोर फैसले

इंटेल 24,000 नौकरियों में कटौती कर रही है और अपनी कुछ फैक्ट्रियों को बंद करने या स्थानांतरित करने की योजना बना रही है। यह निर्णय कंपनी की नई उत्पादन रणनीति और AI के बढ़ते इस्तेमाल को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। मेटा ने VR और MR विभागों में छंटनी की है। कंपनी ने कई गेमिंग और फिटनेस से जुड़े प्रोजेक्ट्स को रोक दिया है, ताकि वह AI आधारित भविष्य की मिक्स्ड रियलिटी तकनीकों पर अधिक फोकस कर सके।

पैनासोनिक 

पैनासोनिक भी बदलेगा भविष्य की दिशा  

जापान की दिग्गज कंपनी पैनासोनिक ने भी 10,000 नौकरियों में कटौती का ऐलान किया है। कंपनी टीवी और पारंपरिक उद्योगों से हटकर अब AI और नई तकनीकों में अधिक निवेश करना चाहती है। CEO युकी कुसुमी ने कहा कि कंपनी के दीर्घकालिक विकास के लिए यह कदम जरूरी है। जापान और विदेशों में की जा रही यह छंटनी इस बात का संकेत है कि वैश्विक कंपनियां अब AI को अपने केंद्र में रखकर रणनीति बदल रही हैं।