
माइक्रोसॉफ्ट ने स्काइप को किया बंद, टीम्स पर कैसे करें स्विच?
क्या है खबर?
माइक्रोसॉफ्ट ने आज (5 मई) अपने लोकप्रिय वीडियो कॉलिंग ऐप स्काइप को बंद कर दिया है।
स्काइप को 2003 में लॉन्च किया गया था और यह उस समय इंटरनेट पर वॉयस और वीडियो कॉल की सुविधा देने वाला सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म था।
अब कंपनी अपने सभी संचार को एकजुट करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट टीम्स पर ध्यान दे रही है, जहां स्काइप के मौजूदा सभी यूजर्स आसानी से ट्रांसफर हो सकेंगे।
तरीका
स्काइप से टीम्स पर कैसे जाएं?
माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि स्काइप पर मौजूद सभी चैट और कॉन्टैक्ट्स को माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में उसी लॉगिन से एक्सेस किया जा सकता है।
यूजर्स को टीम्स वेबसाइट से ऐप डाउनलोड करना होगा और स्काइप के अकाउंट से साइन-इन करना होगा। वहां से वे अपनी पुरानी चैट और नंबर इस्तेमाल करते हुए नई सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।
माइक्रोसॉफ्ट का लक्ष्य है कि सभी उपभोक्ता एक ही प्लेटफॉर्म से आसानी से काम कर सकें।
सेवा
सेवाओं का क्या होगा आगे?
माइक्रोसॉफ्ट ने स्काइप पर नया क्रेडिट और सदस्यता खरीदना बंद कर दिया है, लेकिन मौजूदा ग्राहक अपने बिलिंग साइकिल तक सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।
स्काइप नंबर भी काम करते रहेंगे और उन्हें अन्य नेटवर्क पर पोर्ट किया जा सकता है। बंद होने के बाद भी, टीम्स पर उन नंबरों पर कॉल प्राप्त करना संभव होगा।
यह पूरा बदलाव मई, 2025 तक पूरा हो जाएगा, जिससे माइक्रोसॉफ्ट का ध्यान पूरी तरह टीम्स पर केंद्रित हो जाएगा।