LOADING...
टेस्ट क्रिकेट: 21वीं सदी में इन भारतीय खिलाड़ियों ने अपना पहला शतक इंग्लैंड में लगाया 
सुंदर ने मैनचेस्टर में लगाया अपना पहला टेस्ट शतक (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

टेस्ट क्रिकेट: 21वीं सदी में इन भारतीय खिलाड़ियों ने अपना पहला शतक इंग्लैंड में लगाया 

Jul 28, 2025
12:40 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में अपनी दूसरी पारी में शतक लगाया। यह उनके टेस्ट करियर का पहला शतक रहा। इसके साथ ही वह उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल हुए, जिन्होंने अपना पहला शतक विदेशों में लगाया है। इस बीच 21वीं सदी में उन चुनिंदा खिलाड़ियों के बार में जानते हैं, जिन्होंने अपना पहला शतक इंग्लैंड में खेलते हुए लगाया है।

#1 

वाशिंगटन सुंदर (2025)

सुंदर ने अपनी दूसरी पारी में 206 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 101 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का लगाया। यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का कुल तीसरा शतक रहा। उन्होंने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर 203 रन की अटूट साझेदारी की। इन दोनों बल्लेबाजों की पारी की मदद से भारत ने मैनचेस्टर टेस्ट को ड्रॉ कराने में सफलता हासिल की। जडेजा 107 रन बनाकर नाबाद रहे।

#2 

ऋषभ पंत (2018)

ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल के मैदान पर लगाया था। भारतीय विकेटकीपर ने सीरीज के 5वें टेस्ट की अपनी दूसरी पारी में 146 गेंदों में 114 रन बनाए थे। अपनी शतकीय पारी में उन्होंने 15 चौके और 4 छक्के लगाए थे। अपनी पहली पारी में वह दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे। उनकी शतकीय पारी के बावजूद भारत को उस मुकाबले में हार मिली थी।

#3 

अनिल कुंबले (2007)

अपनी गेंदबाजी का विश्व क्रिकेट में लोहा मनवाने वाले अनिल कुंबले ने भी टेस्ट में 1 शतक लगाया था। साल 2007 में ओवल के मैदान पर हुए मुकाबले में इस पूर्व भारतीय दिग्गज ने अपनी पहली पारी में 193 गेंदों में नाबाद 110 रन बनाए थे। उनकी बदौलत भारत ने अपनी पहली पारी में 664 रन बनाए थे। अपनी दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 8 रन बनाए थे और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।

#4 

अजीत अगरकर (2002)

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने लॉर्ड्स के मैदान पर शतक लगाया था। उन्होंने 2002 में इस ऐतिहासिक मैदान पर अपनी दूसरी पारी में नाबाद 109 रन बनाए थे। उनके शतक के बावजूद भारत को उस मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड ने वो मैच 170 रन से जीता था। दिलचस्प रूप से अगरकर ने अपने टेस्ट करियर में सिर्फ 1 बार 50+ रन बनाया और उसे शतक में तब्दील किया।