
माइक्रोसॉफ्ट करेगी 6,000 कर्मचारियों की छंटनी, AI पर देगी ध्यान
क्या है खबर?
माइक्रोसॉफ्ट एक बार फिर बड़ी संख्या में अपने कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने कहा है कि वह वैश्विक स्तर पर अपने 3 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करेगी, जिससे करीब 6,000 लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ सकती है।
अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों में बताया गया कि इस छंटनी में सिर्फ वाशिंगटन राज्य में ही 1,985 कर्मचारी प्रभावित होंगे। यह कदम कंपनी के संगठनात्मक ढांचे में बदलाव का हिस्सा है।
वजह
खर्च में कटौती और AI पर ध्यान
माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार, छंटनी का मुख्य कारण अनावश्यक प्रबंधन स्तरों को हटाना और खर्च को कम करना है।
कंपनी का फोकस अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर है, जिससे वह कर्मचारियों को ज्यादा जरूरी और रचनात्मक काम पर लगाने की योजना बना रही है।
कंपनी ने कहा कि यह बदलाव बाजार की बदलती जरूरतों के अनुरूप किया जा रहा है, ताकि कंपनी आगे भी सफल बनी रह सके और नई तकनीकों से लाभ उठा सके।
बदलाव
मजबूत कमाई के बावजूद जारी रहेगा बदलाव
माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में जनवरी से मार्च की तिमाही में शानदार कमाई दर्ज की थी, खासकर AI और क्लाउड सेवाओं के चलते।
इसके बावजूद, कंपनी बदलाव के अपने रास्ते पर आगे बढ़ रही है। इस साल माइक्रोसॉफ्ट अपनी 50वीं सालगिरह मना रही है।
2022 में ChatGPT के आने के बाद कंपनी AI पर दोगुना जोर देने वाली शुरुआती कंपनियों में से रही है। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि वह नई क्षमताओं का उपयोग कर आगे बढ़ती रहेगी।