Page Loader
एनवीडिया चीन को फिर बेचेगी H20 AI चिप्स, अप्रैल में लगी थी रोक 
एनवीडिया चीन को फिर बेचेगी H20 AI चिप्स

एनवीडिया चीन को फिर बेचेगी H20 AI चिप्स, अप्रैल में लगी थी रोक 

Jul 15, 2025
02:15 pm

क्या है खबर?

अमेरिका की चिप निर्माता कंपनी एनवीडिया जल्द ही विशेष आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चिप्स चीन को बेचना दोबारा शुरू करेगी। कंपनी ने कहा कि उसे अमेरिकी सरकार से जरूरी लाइसेंस देने का आश्वासन मिला है। अप्रैल में ट्रम्प प्रशासन ने सुरक्षा चिंताओं के चलते H20 चिप्स की बिक्री पर रोक लगाई थी। अमेरिकी सरकार को डर था कि इन चिप्स का इस्तेमाल चीनी सेना कर सकती है, लेकिन अब यह प्रतिबंध हटाया जा रहा है।

व्यापार संबंध

अमेरिका-चीन व्यापार संबंधों में नरमी 

यह फैसला ऐसे समय में आया है जब अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव कम होता दिख रहा है। मई में दोनों देशों ने टैरिफ युद्ध में अस्थायी विराम पर सहमति दी थी। हाल में चीन ने दुर्लभ मृदा तत्वों के निर्यात पर नियंत्रण ढीला किया है, जबकि अमेरिका ने चीन में काम कर रही कुछ चिप सॉफ्टवेयर कंपनियों से प्रतिबंध हटा लिए हैं। ये दोनों देश 12 अगस्त तक स्थायी समझौते की कोशिश कर रहे हैं।

अहमियत 

चीन के लिए H20 चिप की अहमियत 

एनवीडिया ने H20 चिप खासतौर पर चीन के लिए डिजाइन की थी, ताकि वह अमेरिकी प्रतिबंधों के बावजूद वहां कारोबार जारी रख सके, लेकिन अप्रैल, 2025 में उस पर दोबारा रोक लगा दी गई थी। कंपनी लंबे समय से चीन को अहम बाजार मानती है और वहां उसकी बिक्री काफी मजबूत रही है। CEO जेन्सेन हुआंग ने दोनों सरकारों के अधिकारियों से महीनों तक बातचीत कर इस फैसले तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई।

रणनीति 

हुआंग की मुलाकात और एनवीडिया की रणनीति 

एनवीडिया प्रमुख हुआंग इस वक्त चीन में हैं और उन्होंने ट्रंप से मुलाकात कर अमेरिका में AI नेतृत्व बनाए रखने की मजबूत प्रतिबद्धता जताई। हुआंग ने चीन सरकार और उद्योग प्रतिनिधियों से भी बातचीत की और बताया कि AI तकनीक से शोध को कैसे सुरक्षित और जिम्मेदारी से आगे बढ़ाया जा सकता है। एनवीडिया को उम्मीद है कि इस नए लाइसेंस से दोनों देशों के तकनीकी रिश्ते और भी बेहतर, स्थिर और सहयोगपूर्ण बनेंगे।