
स्नातक कर चुके युवाओं के लिए टाटा कंसल्टेंसी ने निकाली भर्ती, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
क्या है खबर?
देश की दिग्गज इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है।
TCS उन छात्रों के लिए ऑफ-कैंपस भर्ती लेकर आया है जिन्होंने 2020 या 2021 में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech), मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (M.Tech.), बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (B.E.), मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग (M.E.), मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एप्लिकेशन (MCA) या मास्टर ऑफ साइंस (M.Sc.) की परीक्षा पास की हो।
आवेदन
25 फरवरी, 2022 तक पूरी कर लें आवेदन प्रक्रिया
TCS की तरफ से यह भर्ती 'ऑफ-कैंपस डिजिटल हायरिंग' अभियान के तहत की जा रही है।
इच्छुक उम्मीदवार TCS की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 25 फरवरी, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा और परीक्षा के लिए 110 मिनट का समय मिलेगा।
परीक्षा की तिथि अभी तय नहीं है और इसे जल्द घोषित कर दिया जाएगा।
जानकारी
वेतन कितना मिलेगा और आयु कितनी होनी चाहिए?
स्नातक कर चुके चयनित उम्मीदवारों को 7 लाख रूपये का सालाना वेतन मिलेगा, वहीं स्नातकोत्तर कर चुके उम्मीदवारों को 7.30 लाख रूपये का सालाना वेतन मिलेगा। इस भर्ती के लिए वहीं उम्मीदवार आवेदन करें जिनकी उम्र 18 साल से 28 साल के बीच हो।
योग्यता
TCS भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मूल शैक्षणिक और इंजीनियरिंग से जुड़े रोजगार दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के 10वीं, 12वीं और स्नातक में 70 प्रतिशत नंबर होना जरूरी है।
उम्मीदवार के पास अनिवार्य रूप से छह से 12 महीने का IT कार्य का अनुभव होना चाहिए।
भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए TCS (CT/DT) संदर्भ आईडी बनाना अनिवार्य है। इसे TCS करियर पोर्टल पर अनिवार्य रूप से प्रदान करना होगा।
आवेदन
TCS भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
TCS में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट www.nextstep.tcs.com पर जाना होगा।
अब उम्मीदवार को अपनी मांगी गई जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करना होगा।
इसके बाद उम्मीदवार को 'Application received' की सूचना प्राप्त होगी।
अगले चरण में उम्मीदवार अपनी CT/DT आईडी डालें और फिर मांगी गई जानकारी दर्ज करके आवेदन फॉर्म पूरा करें।
अब आपके आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई है।
जानकारी
भर्ती से जुड़ी जानकारी के लिए TCS हेल्प डेस्क टीम से करें संपर्क
किसी भी सहायता के लिए आप TCS हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए ईमेल आईडी ilp.support@tcs.com और टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 209 3111 पर संपर्क करें। भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए टाटा का अधिकारिक नोटिफिकेशन भी पढ़ सकते हैं।