
उत्तर प्रदेश: गोला गोकर्णनाथ मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार पर भगदड़ जैसे हालात
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में स्थित गोला गोकर्णनाथ मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई, जिसकी चपेट में आकर कई श्रद्धालु घायल हो गए। दरअसल, छोटी काशी कहे जाने वाले मंदिर में सावन के सोमवार पर जलाभिषेक के लिए स्थानीय लोगों के अलावा कावड़ियों का हुजूम भी उमड़ा है, जिसको पुलिस संभालने में असफल रही। तड़के 4 बजे के आसपास भीड़ के कारण अफरा-तफरी मच गई।
व्यवस्था
मंदिर का मुख्य और निकास द्वार बंद किया
बताया जा रहा है कि रविवार रात से ही भक्तों और कांवड़ियों की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी और मंदिर के बाहर लंबी कतार लग गई। मंदिर से 500 मीटर दूर अशोक चौराहे पर भीड़ बढ़ने पर स्थिति संभालना मुश्किल हो गया और लोग एक-दूसरे को धक्का देकर आगे निकलने लगे। इसके बाद पुलिस को स्थिति संभालनी पड़ी। मंदिर प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए मुख्य द्वार और निकासी द्वार बंद कर दिया और बाहर से जलाभिषेक करवाया।
ट्विटर पोस्ट
मंदिर के बाहर अव्यवस्था
लखीमपुर खीरी: सावन के तीसरे सोमवार पर छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ में बढ़ी संख्या में श्रद्धालु जल चढ़ाने पहुंचे थे तभी अचानक अशोक चौराहे अफरातफरी मच गई, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए, हालांकि जनहानि की कोई सूचना नहीं है। pic.twitter.com/PF4EexqQ8p
— Sandeep Panwar (@tweet_sandeep) July 28, 2025
हंगामा
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में हुई है घटना
एक दिन पहले ही उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर में करंट की सूचना से भगदड़ मच गई, जिसकी चपेट में आने से 7 लोगों की मौत हुई है और 27 लोग घायल हुए हैं। सोमवार को तड़के 3 बजे उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में स्थित अवसानेश्वर मंदिर में करंट टीन शेड से मुख्य गेट पर उतर गया, जिसकी चपेट में आने से 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है।