
OpenAI में बदलाव की तैयारी, माइक्रोसॉफ्ट से शर्तों को लेकर फिर हो रही बातचीत
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी OpenAI, माइक्रोसॉफ्ट के साथ अपने मौजूदा समझौते को लेकर फिर से बातचीत कर रही है।
फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इन बातचीतों का मकसद OpenAI को भविष्य में IPO लॉन्च करने यानी शेयर बाजार में लिस्ट करने के लिए तैयार करना है।
कंपनी चाहती है कि उसका लाभ कमाने वाला हिस्सा अब सार्वजनिक लाभ संस्था (PBC) में बदला जाए, लेकिन माइक्रोसॉफ्ट इसके मौजूदा स्वरूप में सबसे बड़ी बाधा बना हुआ है।
निवेश
13 अरब डॉलर वाले निवेश पर फिर मंथन
माइक्रोसॉफ्ट ने OpenAI में 13 अरब डॉलर (लगभग 1,100 अरब रुपये) से ज्यादा का निवेश किया है। अब इस पर चर्चा चल रही है कि नई इकाई बनने पर उसे कितनी हिस्सेदारी मिलेगी।
इसके साथ ही, 2019 में हुए पहले सौदे की शर्तों पर भी दोबारा विचार हो रहा है। फिलहाल माइक्रोसॉफ्ट को OpenAI की तकनीक और मॉडल्स तक विशेष पहुंच मिली हुई है और वह 2030 तक उनकी बिक्री से लाभ में भी हिस्सा ले रहा है।
तनाव
बढ़ती महत्वाकांक्षाओं से बढ़ा तनाव
माइक्रोसॉफ्ट, OpenAI की तकनीक पर काफी हद तक निर्भर है और उसे जरूरी कंप्यूटिंग ताकत भी देता है।
हालांकि, अब OpenAI तेजी से आगे बढ़ रही है, जैसे कि वह प्रोजेक्ट स्टारगेट के जरिए 500 अरब डॉलर (लगभग 42,400 अरब रुपये) का AI ढांचा बनाने की योजना पर काम कर रहा है।
माइक्रोसॉफ्ट के एक वरिष्ठ कर्मचारी ने कहा कि OpenAI का रवैया कभी-कभी अहंकारी लगता है, लेकिन बातचीत अभी भी जारी है और समझौता संभव है।