
OpenAI, माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझा किए जाने वाले राजस्व में कर सकती है कटौती- रिपोर्ट
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी OpenAI, माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझा किए जाने वाले अपने राजस्व में कटौती करने की योजना बना रही है।
द इंफॉर्मेशन की रिपोर्ट के अनुसार, OpenAI ने निवेशकों से कहा है कि कंपनी 2030 तक माइक्रोसॉफ्ट के साथ अपने राजस्व का केवल 10 प्रतिशत साझा करेगी।
पहले के समझौते के अनुसार, OpenAI को माइक्रोसॉफ्ट के साथ अपने राजस्व का 20 प्रतिशत साझा करना था, लेकिन अब इसे घटाने का निर्णय लिया गया है।
वजह
OpenAI का ऐसा निर्णय क्यों?
OpenAI का यह कदम इसके पुनर्गठन योजना का हिस्सा है, जिसमें कंपनी अपने गैर-लाभकारी मूल कंपनी के पास नियंत्रण बनाए रखेगी।
इस पुनर्गठन से कंपनी को अपने भविष्य को और अधिक स्वतंत्र रूप से आकार देने की दिशा में एक कदम बढ़ाने का अवसर मिलेगा।
इसके अलावा, OpenAI के पास अधिक राजस्व की संभावना भी हो सकती है, जिससे इसे नए निवेशकों को आकर्षित करने में मदद मिल सकती है।
साझेदारी
माइक्रोसॉफ्ट के साथ बनी रहेगी साझेदारी
माइक्रोसॉफ्ट के साथ OpenAI की साझेदारी में बदलाव होते हुए भी दोनों कंपनियों के बीच सहयोग जारी रहेगा।
माइक्रोसॉफ्ट ने यह पुष्टि की है कि दोनों के बीच राजस्व साझेदारी समझौते 2030 तक ऐसे ही प्रभावी रहेंगे।
इसके साथ ही OpenAI और माइक्रोसॉफ्ट के बीच तकनीकी सहयोग और भविष्य के लिए योजनाएं भी बनी रहेंगी, जिससे दोनों ही कंपनियां अपने-अपने AI के क्षेत्र में अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकेंगी।