LOADING...
दुनियाभर में ChatGPT सर्वर हुआ डाउन, यूजर्स प्रभावित 
ChatGPT दुनियाभर में हुआ डाउन

दुनियाभर में ChatGPT सर्वर हुआ डाउन, यूजर्स प्रभावित 

Jul 16, 2025
08:44 am

क्या है खबर?

OpenAI का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT डाउन होने के कारण दुनियाभर में बड़े स्तर पर यूजर्स को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, सबसे ज्यादा शिकायतें उत्तरी अमेरिका, यूरोप और भारत समेत एशिया से आई हैं। ये इस महीने की दूसरी बड़ी रुकावट है, जिससे ChatGPT की विश्वसनीयता को लेकर सवाल उठ रहे हैं और यूजर्स में चिंता बढ़ी है।

समस्या 

कंटेंट लोड न होने और ऐप क्रैश की समस्या 

रिपोर्ट्स के अनुसार, ChatGPT में कंटेंट लोड न होने की समस्या सबसे ज्यादा सामने आई है। डाउनडिटेक्टर का कहना है कि 82 प्रतिशत यूजर्स को चैट से जुड़ी दिक्कतें आईं, 12 प्रतिशत को वेबसाइट एक्सेस करने में परेशानी हुई और 6 प्रतिशत यूजर्स ने ऐप में दिक्कत की शिकायत की। OpenAI के स्टेटस पेज पर भी पुष्टि की गई है कि कंटेंट लोड नहीं हो पाया जैसे एरर सामने आ रहे हैं।

 पुष्टि 

OpenAI ने खराब प्रदर्शन की पुष्टि की 

OpenAI के स्टेटस पेज पर लिखा गया है कि उनकी टीम ने बढ़ी हुई त्रुटि दर की पहचान कर ली है और अब इसे कम करने पर काम हो रहा है। कंपनी ने यह भी माना कि कई सेवाओं में खराब प्रदर्शन देखा गया है। AI टूल्स की बढ़ती लोकप्रियता के बीच इस तरह की बार-बार की रुकावटें प्लेटफॉर्म की क्षमता और भविष्य में इसके भरोसे को लेकर सवाल खड़े कर रही हैं।