कोरोना के कारण बने हालात सुधरे, कर्मचारियों को दोबारा ऑफिस बुलाएंगी TCS जैसी कंपनियां
देश में कम होते कोरोना के मामले और वैक्सीनेशन की बढ़ती रफ्तार के बीच टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (TCS), इंफोसिस और HCL टेक्नोलॉजीज जैसी बड़ी IT कंपनियों ने अभी तक वर्क फ्रॉम होम कर रहे अपने कर्मचारियों को दोबारा ऑफिस बुलाने की योजना बनाई है। इन कंपनियों का कहना है कि उनके अधिकतर कर्मचारी वैक्सीनेट हो चुके हैं और वो चरणबद्ध तरीके से ऑफिस खोलने जा रही हैं, जहां कर्मचारियों को हफ्ते के कुछ दिन ऑफिस आकर काम करना होगा।
साल के अंत तक ऑफिस आने लगेंगे 90 फीसदी कर्मचारी- TCS
TCS के प्रमुख HR अधिकारी मिलिंद लक्कड़ ने बताया कि कंपनी के 70 प्रतिशत कर्मचारी पूरी तरह वैक्सीनेट हो चुके हैं, जबकि 95 फीसदी को पहली खुराक लग चुकी है। कंपनी साल के अंत तक कर्मचारियों को ऑफिस में बुलाने का विचार कर रही है। इससे पहले कंंपनी ने बताया था कि वह साल के अंत या अगले साल की शुरुआत तक 90 फीसदी कर्मचारियों को ऑफिस बुला लेगी। कंपनी ने कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का भरोसा दिया है।
हाइब्रिड मॉडल अपनाएगी इंफोसिस
इंफोसिस ने कहा है कि वो काम करने के लिए अब हाइब्रिड मॉडल का सहारा लेगी। कोरोना महामारी के समय में लोकप्रिय हुए हाइब्रिड मॉडल में कर्मचारियों को उनकी मर्जी की जगह से काम करने की छूट दी जाती है। इंफोसिस के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर प्रवीण राव ने बताया कि उनके 86 प्रतिशत कर्मचारियों को कम से कम एक खुराक लग चुकी है और अब कंपनी हाइब्रिड मॉडल के साथ आगे बढ़ेगी।
HCL ने वरिष्ठ अधिकारियों को ऑफिस बुलाया
इंफोसिस की तरह मेरिको और विप्रो जैसी कंपनियां भी हाइब्रिड मॉडल अपना रही है। विप्रो ने सितंबर से अपने कर्मचारियों को हफ्ते में दो दिन ऑफिस बुलाना शुरू कर दिया था। HCL टेक्नोलॉजीज भी इसी तरह अपने वरिष्ठ अधिकारियों को हफ्ते में दो दिन ऑफिस बुला रही है, जबकि बाकी कर्मचारियों को एक दिन आना होता है। कंपनी को उम्मीद है कि साल के अंत तक उनकी यह योजना रफ्तार पकड़ लेगी।
गूगल भी अपनाएगी हाइब्रिड मॉडल
दिग्गज कंपनी गूगल के प्रमुख सुंदर पिचई ने मई में अपने कर्मचारियों को पत्र लिख बताया था कि कंपनी भविष्य में काम के लिए हाइब्रिड मॉडल अपनाएगी। उन्होंने बताया कि इस मॉडल के तहत 60 प्रतिशत कर्मचारी हफ्ते के कुछ दिन एक साथ ऑफिस आएंगे, 20 प्रतिशत नए ऑफिस से काम करेंगे और बाकी 20 प्रतिशत अपने घर से काम कर सकेंगे। इस तरह कोरोना महामारी से बचाव के लिए ऑफिसों में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन हो सकेगा।
देश में क्या है संक्रमण और वैक्सीनेशन की स्थिति?
भारत में बीते दिन कोरोना के 16,326 नए मामले सामने आए और 666 मरीजों की मौत हुई।इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,41,59,562 हो गई है। इनमें से 1,73,728 सक्रिय मामले हैं और 4,53,708 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। वहीं 3,35,32,126 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।वैक्सीनेशन अभियान की बात करें तो अब तक वैक्सीन की 1,01,30,28,411 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। बीते दिन 68,48,417 खुराकें लगाई गई थीं।