कौनसे बैंक दे रहे हैं सबसे कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन?
बैंकों की ओर से हाउस लोन, बिजनेस लोन, एज्यूकेशन लोन सहित विभिन्न तरह के लोन दिए जाते हैं और इनकी ब्याज दर अलग-अलग होती है। इसी तरह पर्सनल लोन भी दिया जाता है और इसकी मांग भी सबसे अधिक होती है। आपात स्थितियों से निपटने के लिए लोग पर्सनल लोन का सहारा लेते हैं। ऐसे में वो कम ब्याज दर पर लोन देने वाले बैंक तलाशते हैं। यहां जानते हैं कि कौनसे बैंक सबसे कम दर पर पर्सनल देते हैं।
IDBI बैंक दे रहा सबसे सस्ता पर्सनल लोन
IDBI बैंक आपको सबसे कम ब्याज की दर से पर्सनल लोन दे रहा है। इस बैंक में न्यूनतम 8.15 फीसदी ब्याज और अधिकतम 14 फीसदी की ब्याज दर है। इसके लिए आपकी न्यूनतम आय 15,000 रुपये होनी चाहिए। यहां पर आपको 12 महीने से लेकर 60 महीने तक लोन चुकाने की अवधि मिलती है। लोन लेने की न्यूनतम राशि 50,000 रुपये तो वहीं अधिकतम 10 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैँ।
SBI में पर्सनल लोन पर लगती है 9.60 फीसदी ब्याज दर
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) आपको सस्ते ब्याज की दर से पर्सनल लोन दे रहा है। यहां आपको पर्सनल लोन 9.60 फीसदी की ब्याज दर से मिल रहा है। इसका अधिकतम रेट पर्सनल लोन पर 15.65 फीसदी है। SBI आपको छह महीने से 72 महीने तक के लिए कर्ज देता है। आप इस बैंक से 25 हजार रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। इसके लिए न्यूनतम आय 15,000 रुपये होनी चाहिए।
पंजाब नेशनल बैंक में 8.9 फीसदी ब्याज दर पर मिल रहा है पर्सनल लोन
आप पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से भी पर्सनल लोन ले सकते हैं। यह बैंक आपको 8.90 फीसदी से 14.45 फीसदी ब्याज की दर से पर्सनल लोन दे रहा है। इस बैंक से आप 50,000 रुपये से लेकर 15 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। लोन चुकाने के लिए आपको 12 से 60 महीने तक समय दिया जाता है। यह लोन आपके सिबिल स्कोर के आधार पर दिया जाता है।
बैंक ऑफ बड़ौदा में 9.75 फीसदी ब्याज दर पर मिल रहा पर्सनल लोन
बैंक ऑफ बड़ौदा में न्यूनतम 9.75 फीसदी ब्याज की दर से पर्सनल लोन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसमें अधिकतम ब्याज की दर 15.60 फीसदी है। यह बैंक मेट्रो और अर्बन एरिया मे रहने वालों को एक लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक का लोन देता है। वहीं अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वालों को 50,000 रुपये से पांच लाख रुपये तक का पर्सनल लोन दे रहा है।
कम ब्याज पर ये बैंक भी दे रहे हैं पर्सनल लोन
पंजाब एंड सिंध बैंक 9.35 फीसदी से 11.50 फीसदी ब्याज लेता है। यहां पर आपको एक लाख से तीन लाख रुपये तक को लोन मिलता है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र 9.45 फीसदी से 12.80 फीसदी ब्याज लेता है। यहां पर आपको 10 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन मिल सकता है। ICICI बैंक में ब्याज दर 10.50 फीसदी से 19 फीसदी है। यह बैंक अधिकतम 20 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन देता है।