Page Loader
घर बैठे राशन कार्ड के लिए करें अप्लाई, जानें अब तक का सबसे आसान तरीका
घर बैठे बनवाएं राशन कार्ड

घर बैठे राशन कार्ड के लिए करें अप्लाई, जानें अब तक का सबसे आसान तरीका

Dec 30, 2021
12:40 pm

क्या है खबर?

सरकार की योजनाओं का फायदा लेने के लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है, उनमें से एक है राशन कार्ड। राशन कार्ड भी आमजन के लिए एक जरूरी दस्तावेज है, इसके जरिए आप मुफ्त और कम कीमत में राशन ले सकते हैं। अगर आपका राशन कार्ड नहीं बना है तो आप घर बैठे राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आइए जानें राशन कार्ड बनवाने का अबतक का सबसे आसान तरीका।

प्रकार

राशन कार्ड के प्रकार

देश में वैसे तीन प्रकार के राशन कार्ड उपलब्ध हैं। गरीबी रेखा के ऊपर वाले लोगों के लिए APL और गरीबी रेखा के नीचे वाले लोगों के लिए BPL कार्ड है। वहीं सबसे गरीब परिवारों के लिए अन्तयोदय कार्ड है। यह कार्ड राज्य सरकारें जारी करती हैं। कुछ राज्यों में राशन कार्ड बनवाने का शुल्क वसूल किया जाता है, तो वहीं कुछ राज्य इसको फ्री में अपनी जनता को देते हैं।

पात्रता

राशन कार्ड के लिए पात्रता

राशन कार्ड बनवाने वाला भारत का निवासी होना चाहिए। एक शख्स का एक ही बार राशन कार्ड बनता है। राशन कार्ड बनवाने के लिए उम्र 18 साल होनी चाहिए। नाबलिगों को नाम माता-पिता के राशन कार्ड में जोड़ा जाता है। इसके लिए बच्चे का जन्म प्रमाण लगाना होता है। परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड जरूरी होता है। राशन कार्ड बनवाने से पहले अपनी पात्रता को जरूर जांच लें। इसके बाद ही आवेदन करें।

अप्लाई

इस तरह घर बैठे करें अप्लाई

अगर आप हरियाणा के रहने वाले हैं तो haryanafood.gov.in/hi/ पर क्लिक करें। आवेदन करने के लिए पोर्टल पर लॉगिन करें। मांगी गई जानकारी सावधानीपूर्वक पढ़े और भरें। ID प्रूफ के तौर पर आप आधार कार्ड, वोटर ID दे सकते हैं। इनके अलावा आप ड्राइविंग लाइसेंस भी दे सकते हैं। फीस का भुगताने करने के बाद आवेदन सबमिट करें। इसके बाद संबंधित अधिकारी आपके आवेदन का वेरिफिकेशन करेंगे। पोस्ट के माध्यम से राशन कार्ड घर आ जाएगा।

वन नेशन वन कार्ड

देश में वन नेशन वन कार्ड

वन नेशन वन कार्ड को लागू कराने के लिए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को लिखित में पत्र भेजा है। फिलहाल अभी यह योजना पूरे देश में लागू नहीं हुई है। आपको बता दें कि इस योजना के तहत पूरे देश में सिर्फ एक ही प्रकार का कार्ड जारी किया जाएगा। इसका फायदा सीधे तौर पर लाभार्थी को मिलेगा, जिससे वो किसी भी राज्य में किसी भी डीलर से सब्सिडी पर राशन ले सकेगा।