ATM कार्ड खो जाने के बाद क्या करें?
क्या है खबर?
अब शॉपिंग करने के दौरान लोग पैसे की जगह ATM कार्ड लेकर चलते हैं, लेकिन सोचिए जरा ऐसे में आपका ATM कार्ड कहीं खो गया हो, तो क्या करेंगे?
ATM कार्ड का खोना या कहीं रखकर भूल जाना अक्सर किसी न किसी के साथ होता ही है।
आज आपको इस बारे में जानकारी देने जा रहे हैं कि ऐसे हालातों में आपको क्या करना चाहिए।
आइए जानें।
सूचना
सबसे पहले बैंक को दें सूचना
ATM कार्ड के खो जाने पर आपको सबसे पहले अपने बैंक को सूचित करना होगा। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपके कार्ड का गलत इस्तेमाल हो सकता है या अकाउंट से पैसे निकाले जा सकते हैं। इसलिए कार्ड के खोते ही बैंक को सूचित करना चाहिए।
आपको बता दें कि सभी बैंक ATM कार्ड को ब्लॉक करने की सुविधा देते हैं। ऐसे में आप सबसे पहले अपने ATM कार्ड को ब्लॉक करवाने का काम करें।
ब्लॉक
इस तरह ATM कार्ड को करें ब्लॉक
ATM कार्ड को ब्लॉक करने के लिए आपको बैंक को कॉल करना पड़ेगा, या बैंक शाखा में जाकर या ऑनलाइन ATM कार्ड को ब्लॉक करना पड़ेगा।
उदाहरण के तौर पर अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक हैं, तो आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1800-112-211 या 1800-425-380 पर कॉल करना पड़ेगा।
सभी बैंकों के हेल्पलाइन नंबर अलग-अलग हैं।
आप अपनी बैंक शाखा या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए भी अपना कार्ड ब्लॉक करवा सकते हैं।
नया कार्ड
नए ATM कार्ड के लिए करें आवेदन
खोया हुआ ATM कार्ड ब्लॉक करने के बाद आपको नए कार्ड की जरूरत पड़ेगी।
नए ATM कार्ड के लिए आप बैंक शाखा भी जा सकते हैं।
अगर घर बैठे नए कार्ड के लिए आवेदन करना है तो आपको अपने रजिस्टर्ड नंबर से बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा। आप ऑनलाइन भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अलग-अलग बैंकों की अलग-अलग फीस है।
कुछ दिनों बाद बैंक आपके पते पर ATM कार्ड पहुंचा देगा।
जानकारी
ATM कार्ड को ब्लॉक करने से क्या होगा?
ATM कार्ड खो जाने के बाद जब आप अपने कार्ड को ब्लॉक करवा देते हैं, तो उस कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। अगर आपका कार्ड किसी और को मिलेगा, तो भी वह अकाउंट से पैसे निकालने या स्वाइप नहीं कर पाएगा।