Page Loader
एक जनवरी से काम नहीं करेंगे ये डेबिट और क्रेडिट कार्ड, बंद होने से पहले बदलें

एक जनवरी से काम नहीं करेंगे ये डेबिट और क्रेडिट कार्ड, बंद होने से पहले बदलें

Nov 26, 2018
12:44 pm

क्या है खबर?

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के निर्देशानुसार, अगले साल 1 जनवरी से मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले डेबिट और क्रेडिट कार्ड काम नहीं करेंगे। पुराने मैग्नेटिक स्ट्रिप कार्ड को इस साल 31 दिसंबर तक EMV चिप, पिन आधारित कार्ड, से बदलना जरूरी होगा। हालांकि, अभी ग्राहकों को इसे लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस समय सीमा में अभी एक महीना बाकी है। आइये जानते है कौनसे कार्ड बंद होने वाले है और क्या है नए EMV कार्ड।

निर्देश

3 साल पहले आया था RBI का निर्देश

RBI ने 27 अगस्त 2015 को इस बारे में निर्देश दिया था। केंद्रीय बैंक ने बैंकों को कार्ड बदलने के इस काम के लिए तीन साल से ज्यादा का समय देते हुए कहा था कि 1 सिंतबर, 2015 से जारी किए जाने वाले सभी डेबिट और क्रेडिट कार्ड EMV चिप और पिन आधारित कार्ड्स होने चाहिए। वहीं पिछले काफी समय से बैंक भी अपने ग्राहकों को कार्ड अपडेट करने के लिए लगातार मैसेज भेज रहे हैं।

EMV

क्या होता है EMV कार्ड?

EMV कार्ड सिक्योरिटी डेबिट और क्रेडिट कार्ड के लिए लेटेस्ट स्टैंडर्ड सिक्योरिटी है। EMV का मतलब 'यूरो पे, मास्टर कार्ड एंड वीजा' होता है। इन कार्ड्स में एक सुनहरे रंग की चिप लगी होती है। अधिकतर कार्ड में यह बायीं तरफ होती है। कार्ड में लगी यह माइक्रोचिप ग्राहकों को जालसाजों से बचाती है। ऐसे कार्ड्स में छेड़छाड़ करना बहुत मुश्किल होता है। बता दें की आप घर बैठे-बैठे भी अपने EMV कार्ड का पता लगा सकते हैं।

मैग्नेटिक स्ट्रिप कार्ड

क्यों और कौनसे कार्ड्स होने वाले है बंद?

RBI के निर्देशानुसार, 1 जनवरी से 'मैग्नेटिक स्ट्रिप' वाले डेबिट और क्रेडिट कार्ड बंद होने वाले हैं। मैग्नेटिक स्ट्रिप कार्ड में मैग्नेटिक मैटेरियल लगा होता है, जिसमें डाटा स्टोर किया जाता है। इन कार्ड्स को मैग्नेटिक स्ट्रिप, स्वाइप कार्ड और मेगस्ट्रिप कार्ड्स भी बोला जाता है। इस कार्ड को रीड करने के लिए इसे मशीन में स्वाइप करना पड़ता है, जिससे इसमें फ्रॉड होने की आशंका बनी रहती है। जालसाजी की अधिकतर घटनाएं इन कार्ड्स के साथ ही होती हैं।

जानकारी

मैग्नेटिक स्ट्रिप कार्ड से कैसे अलग है EMV चिप कार्ड

EMV चिप और पिन आधारित कार्ड को फ्रॉड से बचने के लिए डिजाइन किया गया है। इनकी नकल करना मुश्किल है। इस कार्ड में एनक्रिप्शन लगा है जो गैर-अधिकृत एक्सेस को रोकता है। इसकी स्किमिंग (नकली कार्ड) और इससे डाटा चुराना बहुत मुश्किल होता है।

तरीका

कैसे बदलें अपना कार्ड

अगर आपके पास मैग्नेटिक स्ट्रिप कार्ड हैं और आप उसे बदलना चाहते हैं तो दो तरीके से यह काम कर सकते हैं। पहला तरीका है ऑनलाइन और दूसरा तरीका है बैंक की ब्रांच में जाकर। अगर आप ऑनलाइन यह काम करना चाहते हैं तो आपके पास नेट बैंकिंग होना जरूरी है। नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर आप कार्ड बदलने की रिक्वेस्ट डाल सकते हैं। अगर आपके पास नेट बैंकिंग नहीं है तो आपको बैंक में जाकर यह काम करना होगा।