अगले साल से ATM ट्रांजैक्शन होगा महंगा, पैसे निकालने पर देना होगा ज्यादा चार्ज
भारत में साल 2022 के पहले ही दिन से ATM ट्रांजैक्शन महंगा हो जाएगा। फ्री ATM ट्रांजैक्शन लिमिट पार करने पर अब ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा। जून के महीने में ही भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुल्क बढ़ाने की इजाजत दे दी थी। RBI के सर्कुलर के बाद बैंक लगातार ग्राहकों को याद दिला रहे हैं कि ATM से लेनदेन महंगा होना तय है। आइए जानते हैं कि बैंक ATM से पैसे निकालने में कितने रुपये चार्ज करेगा।
RBI ने अपने सर्कुलर क्या कहा?
RBI ने इसी साल जून में एक सर्कुलर जारी कर साफ किया था कि बैंक मुफ्त सीमा के बाद ATM ट्रांजैक्शन पर लगने वाली फीस को बढ़ा सकते हैं। दरों में बदलाव 1 जनवरी, 2022 से पहले लागू नहीं होगा।
मुफ्त ट्रांजैक्शन के बाद लगेगा चार्ज
बैंकों की तरफ से ग्राहकों को एक महीने में पांच मुफ्त ट्रांजैक्शन करने की इजाजत मिलती है। इसमें वित्तिय और गैर-वित्तिय ट्रांजैक्शन शामिल हैं। इसके बाद बैंक 20 रुपये प्रति वित्तीय ट्रांजेक्शन का चार्ज लेता है, लेकिन 1 जनवरी, 2022 से यह चार्ज 21 रुपये लगने लगेगा। ग्राहकों को मेट्रो शहरों में दूसरे बैंक के ATM से तीन ट्रांजैक्शन और नॉन-मेट्रो शहरों में दूसरे बैंक के ATM से पांच ट्रांजैक्शन अभी की तरह ही मुफ्त मिलते रहेंगे।
क्यों बढ़ाया गया ATM ट्रांजैक्शन पर शुल्क?
RBI के मुताबिक ATM लगाने और उसके मेंटनेंस के खर्च में बढ़ोतरी की वजह से शुल्क बढ़ाया गया है। जून 2019 में ATM चार्ज और फीस की समीक्षा के बाद एक कमेटी का गठन किया था। कमेटी की सिफारिशों पर चर्चा के बाद ATM ट्रांजैक्शन फीस में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया। आपको बता दें कि इससे पहले ATM के इंटरचेंज फीस स्ट्रक्चर में अगस्त 2012 को बदलाव किया गया था।
लगातार बैंक भी ग्राहकों को कर रहे सूचित
HDFC बैंक और एक्सिस बैंक सहित कुछ बैंकों ने नई अधिसूचना के साथ अपनी वेबसाइट को अपडेट किया है। HDFC बैंक ने अपनी वेबसाइट पर अधिसूचना दी है कि 1 जनवरी, 2022 से ATM लेनदेन शुल्क दर को संशोधित किया जायेगा। अब नया शुल्क 21 रुपये और टैक्स देना होगा। वहीं एक्सिस बैंक ने कहा कि 1 जनवरी, 2022 से एक्सिस बैंक या अन्य बैंक के ATM से मुफ्त सीमा से अधिक वित्तीय लेनदेन शुल्क 21 रुपये और GST होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस (आंकड़े)
RBI के अनुसार, अक्टूबर 2021 में भारत में सभी बैंकों के ATM से डेबिट कार्ड से 56 करोड़ से ज्यादा बाद ट्रांसक्शन हुई। वहीं साल 2021 में अब तक डेबिट कार्ड से हर महीने औसतन 55 करोड़ ट्रांसक्शन हुई हैं।