पर्सनल लोन लेने जाने से पहले कर लें ये तैयारी, झटपट मिल जाएगी मंजूरी
जीवन में कभी-कभी ऐसा समय भी आ जाता है जब अचानक पैसे की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे में इन जरूरतों को पूरा करने के लिए आप पर्सनल लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको किसी के सामने हाथ भी फैलाने नहीं पड़ेंगे। पर्सनल लोन कई तरह के होते हैं, जिन्हे आप अपनी जरूरत के हिसाब से ले सकते हैं। आइए जानते हैं कि पर्सनल लोन के लिए ऐसा क्या करें जिससे आसानी से पैसा मिल जाए।
क्या है पर्सनल लोन?
पर्सनल लोन के माध्यम से आप अपनी अतिरिक्त जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। ये लोन अनसिर्क्योड होता है, क्योंकि इसमें किसी तरह की गारंटी नहीं दी जाती है। यह लोन आपकी कमाई के अनुसार और लोन चुकाने की क्षमता को देखकर दिया जाता है। पर्सनल लोन को खर्च करने के लिए किसी भी तरह की पाबंदिया नहीं होती है। इसलिए चाहे तो इसे पढ़ाई या घर को रिनोवेट या कहीं घूमने के लिए भी खर्च कर सकते हैं।
पर्सनल लोन लेने से पहले करें प्लानिंग
पर्सनल लोन लेने से पहले अपने खर्चे का हिसाब कर लेना चाहिए, ताकि उतनी ही रकम के लिए अप्लाई कर सकें। उदाहरण के तौर पर अगर आपको दो लाख रुपये की जरूरत है तो आप इतना ही लोन लें। जिसे आप आसानी से चुका सकें।
दस्तावेजों के साथ सही से भरें फॉर्म
पर्सनल लोन के लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। ऐसे में उन्हें ID प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, इनकम प्रूफ के साथ फोटोग्राफ तैयार करनी चाहिए। वहीं पर्सनल लोन लेने के दौरान कुछ फॉर्म को भर कर देना होता है। ऐसे में हर फॉर्म को सही से पढ़कर सही जानकारी देनी चाहिए। ऐसे में अधूरे कॉलम कभी भी छोड़ना नहीं चाहिए। साथ ही फॉर्म के साथ अधूरे दस्तावेज नहीं जमा करना चाहिए।
सिबिल स्कोर का रखें ध्यान
अगर आप पर्सनल लोन लेने के लिए अप्लाई करने जा रहे हैं तो आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए। जितना अच्छा सिबिल होगा उतना ही बेहतर ऑफर मिलेगा। पर्सनल लोन के लिए आपका सिबिर स्कोर न्यूनतम 750 होना चाहिए। आपका अच्छा सिबिल स्कोर यह दर्शाता है कि आपके पास जिम्मेदारी से क्रेडिट मैनेज करने का अनुभव है। इसी के आधार पर आप बैंक से आसानी से पर्सनल लोन ले सकते हैं।
लोन लेने के लिए सैलरी नहीं बनेगी रोड़ा
वैसे तो कई बैंक 25,000 रुपये की न्यूनतम आय वाले व्यक्ति को पसंद करते हैं, लेकिन 15,000 रुपये कमाने वाले को भी लोन मिल सकता है। आपको बता दें कि बैंक आपकी सैलरी के 24 गुना ज्यादा लोन उपलब्ध कराते हैं। जैसे आपकी सैलरी 15,000 रुपये हैं तो आप 3.5 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। इसको चुकाने के लिए आप समय भी खुद तय कर सकते हैं।