SBI का अलर्ट! KYC के साथ आधार-पैन को करें लिंक, नहीं तो बंद होगा अकाउंट
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) समय-समय पर अपने ग्राहकों को अलर्ट करता रहता है। अब SBI ने KYC (Know Your Customer) के साथ आधार और पैन कार्ड लिंक के लिए कुछ दिनों की मोहलत दी है, ऐसा न करने वाले ग्राहकों का अकाउंट बंद हो सकता है। ऐसे में अगर आपके पास भी KYC का SMS आ रहा है तो इसे जरूर करा लें, ताकि अकाउंट बंद न हो। आइए जानते हैं कि बैंक अकाउंट के लिए KYC क्यों जरूरी है।
SBI ने ग्राहकों को किया अलर्ट
SBI अपने ग्राहकों को अलग-अलग माध्यम से KYC अपडेट के लिए जानकारी दे रहा है। बैंक के मुताबिक बिना KYC के हजारों अकाउंट हैं। बैंक ने इसके लिए 31 मार्च, 2022 आखिरी तारीख तय की हैं, ऐसा न करने वाले ग्राहकों के अकाउंट SBI बंद कर सकता है। इसके अलावा बैंक ट्रांजेक्शन और ATM या डेबिट कार्ड की भी सेवा पर रोक लगा सकता है। आपको बता दें कि भारतिय रिजर्व बैंक (RBI) ने KYC को जरूरी बना दिया है।
बैंक अकाउंट के लिए KYC है जरूरी
KYC कराना इसलिए जरूरी होता है, ताकि बैंक को आपकी जानकारी मिलती रहे। KYC कराने के लिए ग्राहकों को पैन कार्ड, पता जैसे आधार कार्ड और पासपोर्ट जैसे दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। आमतौर पर सामान्य बैंक खाते 10 साल में एक बार KYC करा सकते हैं। वहीं अगर कोई खाता बैंक को संदिग्ध लगता है तो उसे हर दो साल में KYC कराना पड़ता है या फिर निष्क्रिय खातों को दोबारा चालू कराने के लिए KYC कराई जाती है।
इस तरह आधार से पैन को करें लिंक
पैन कार्ड को आधार से लिंक कराने के लिए सबसे पहले वेबसाइट www.incometax.gov.in/iec पर जाएं। अब लिंक आधार के विकल्प को चुनें। अब आपके सामने डिटेल भरने का ऑप्शन खुलेगा, उसमें अपनी सारी डिटेल भरें। इसके बाद पैन नंबर और आधार नंबर भरें। सभी डिटेल्स भरने के बाद कैप्चा कोड दर्ज करें। अंत में लिंक आधार पर क्लिक करें। इन सभी प्रक्रिया के बाद आपका पैन कार्ड आधार से लिंक हो जाएगा।
इस तरह भी पैन को आधार से कर सकते हैं लिंक
आपको बता दें कि SMS के माध्यम से भी आधार-पैन को लिंक कर सकते हैं। इसके लिए आपको SMS में UIDAIPAN (आधार नंबर) स्पेस (10 अंकों वाला PAN नंबर) लिखकर 567678 या 56161 नंबर पर भेजना पड़ेगा।