Page Loader
क्या है ATM स्किमिंग? पैसा निकालने से पहले इन बातों पर दें ध्यान
स्किमिंग के जरिए आपके ATM कार्ड पर रखते हैं नजर

क्या है ATM स्किमिंग? पैसा निकालने से पहले इन बातों पर दें ध्यान

Jan 09, 2022
05:30 pm

क्या है खबर?

देश में साइबर अपराध से जुड़ी घटनाओं में लगातार वृद्धि होती जा रही है। इसको लेकर सरकार लोगों को जागरूक भी कर रही है लेकिन साइबर अपराधी कोई न कोई रास्ता निकाल ही लेते हैं। अब स्किमिंग के जरिए अपराधी लोगों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड की जानकारी इकट्ठा कर अकाउंट से पैसा निकाल रहे हैं। आइए जानते हैं कि क्या है स्किमिंग और इससे बचने का तरीका क्या है।

जानकारी

क्या है स्किमिंग?

ATM या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने के दौरान कार्ड की जानकारी चोरी हो सकती है। मशीन में मैग्नेटिक स्ट्रिप लगाने के बाद अपराधी कार्ड की जानकारी को चोरी करते हैं, जिसे स्किमिंग कहते हैं। आपको बता दें कि जैसे ही आप कार्ड को मशीन में स्वाइप करते हैं तो खास तरह का स्किमर डिवाइस कार्ड की जानकारी को कैप्चर कर लेता है। इसके बाद ये अपराधी आसानी से बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं।

स्किमिंग

इस तरह होती है स्किमिंग

साइबर अपराधी पहले के मुकाबले ज्यादा शातिर हो गए हैं और स्किमिंग का तरीका भी पहले से बदला है। अपराधी मशीन में कार्ड स्वाइप करने वाली जगह पर स्किमर लगाने के साथ कैमरे भी लगा देते हैं, जिसके जरिए कार्ड से संबंधित पिन की जानकारी मिल जाती है। स्किमर पर जानकारी दर्ज हो जाने के बाद ये अपराधी या तो क्लोन कार्ड बनाते हैं या फिर ऑनलाइन खरीदारी कर लेते हैं।

सावधानी

ATM स्किमर का पता ऐसे लगाएं

जब भी आप ATM से पैसे निकालने जाएं तो बहुत ही सावधानी बरतनी चाहिए। पैसा निकालने से पहले मशीन को ठीक तरह से देख लें। अगर कार्ड डालने वाला सेक्शन उभरा या हल्का बाहर की तरफ निकला है तो वहां से पैसे न निकालें। हो सकता हो किसी ने उस सेक्शन के साथ छेड़छाड़ की हो। इसके अलावा अगर कीपैड में कुछ भी गड़बड़ी लगे तो तुरंत वहां बैठे गार्ड को इसकी जानकारी दें।

सलाह

पैसे निकालने से पहले इन बातों पर दें ध्यान

ATM मशीन में पिन डालने से पहले एक बार चारों तरफ जरूर देख लें, क्या कोई शख्स आप पर नजर रखे हुए है। वहीं, अगर कोई शख्स बेवजह आपकी मदद के लिए आगे आ रहा है तो सतर्क हो जाएं। अपने अकाउंट बैलेंस की जांच नियमित रूप से चेक करते रहें। अगर बेवजह अकाउंट से पैसा कट रहा है तो बैंक जाकर जरूर इस बारे में बात करें ताकि जानकारी मिल सके कि पैसा क्यों कट रहा है।