घर बैठे आसानी से अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से करें लिंक, जानें प्रक्रिया
इनकम टैक्स रिटर्न फ़ाइल करने के लिए आधार नंबर को अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए पैन कार्ड का आधार कार्ड से लिंक होना ज़रूरी है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने पैन को आधार से लिंक कराने की समय सीमा बढ़ा दी है। अब मार्च 2019 तक कोई भी अपने पैन को आधार से लिंक कर सकता है। अगर आपने अब तक अपने पैन को आधार से लिंक नहीं किया है तो यह आख़िरी मौक़ा है।
पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के फ़ायदे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपका पैन कार्ड, आधार कार्ड से लिंक है तो किसी भी बैंक में आसानी से आपका खाता खुल जाएगा। इसके साथ ही सबसे बड़ा फ़ायदा यह है कि आपको इनकम टैक्स भरने में आसानी होगी। अगर आप किसी म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करने या डीमेट अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपका पैन, आधार से लिंक होना चाहिए। क्रेडिट या डेबिट कार्ड लेने में भी इससे आसानी होगी।
सही तरह से पालन करें पूरी प्रक्रिया
जब से पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करना ज़रूरी हुआ है, तब से सभी लोग यही जानना चाहते हैं कि यह कैसे किया जाए। अगर आप भी यह जानना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह आए हैं। आज हम आपको घर बैठे आसान तरीक़ों से पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताएँगे। पूरी प्रक्रिया का सही तरह से पालन करने पर आपको कोई परेशानी नहीं होगी।
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया
अपने पैन नंबर को आधार नंबर से जोड़ने के लिए सबसे पहले आपके पास मोबाइल या लैपटॉप होना चाहिए, जिसमें इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध हो। अब आपको www.incometaxindiaefiling.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। अगर आप पहली बार यह वेबसाइट खोल रहे हैं तो आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए 'Register Yourself' पर क्लिक करें। इसके बाद अपने पैन की जानकारी के साथ अन्य व्यक्तिगत जानकारी भरकर OTP वेरिफ़िकेशन के बाद पासवर्ड बना लें।
इन आसान तरीकों से आपका पैन, आधार से हो जाएगा लिंक
अगर आपका पहले से ही अकाउंट है तो 'Login Here' पर क्लिक करें। यूज़र आईडी की जगह अपना पैन नंबर डालें और पासवर्ड एवं कैप्चा कोड डालकर 'Login' पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक पॉप अप विंडो खुलकर आएगा, जिसमें आधार नंबर से लिंक करने के लिए कहा जाएगा। अपना आधार नंबर डालकर कैप्चा कोड डालें और 'Link Now' पर क्लिक करें। आपका पैन अब आधार से लिंक हो गया है।
पॉप अप विंडो न दिखने पर करें यह
पॉप अप विंडो न दिखने पर घबराएँ नहीं। अब भी अप अपने पैन को आधार से लिंक कर सकते हैं। इसके लिए ऊपर दिख रहे मेन्यू की सेटिंग्स में जाएँ और 'Link Aadhaar' वाला विकल्प चुनें। वहाँ अपना आधार नंबर डालकर सेव कर दे।