ATM से ट्रेन टिकट बुक करने सहित आसानी से कर सकते हैं कई काम, जानें
क्या है खबर?
आजकल ज़्यादातर लोग पैसे निकालने के लिए ATM का इस्तेमाल करते हैं। ATM से बिना बैंक गए कहीं भी आसानी से पैसे निकालने की सुविधा मिलती है।
इसके अलावा ATM से अकाउंट का बैलेंस भी चेक कर सकते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ATM से इसके अलावा भी कई काम किए जा सकते हैं।
जी हाँ, पहले जिस काम के लिए आपको घंटो लाइन में लगना पड़ता था, आज वो आप ATM से मिनटों में कर सकते हैं।
जानकारी
ATM से करें ये आठ काम
अगर आपको ट्रेन टिकट बुक और फ़िक्स्ड डिपॉज़िट करवाना होता है, तो आपको रेलवे स्टेशन और बैंक जाना होता है, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब आप ATM से इन दोनों कामों सहित आठ काम आसानी से कर सकते हैं। आइए जानें।
#1, 2
ट्रेन टिकटों की बुकिंग और फ़िक्स्ड डिपॉज़िट
बता दें कि ATM से ट्रेन टिकटों की बुकिंग भी की जा सकती है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ज़रिए से सुविधा मिलती है। रेलवे स्टेशन पर मौजूद कई ATM से आसानी से ट्रेन टिकट बुक किए जा सकते हैं।
फ़िक्स्ड डिपॉज़िट करवाने के लिए पहले लोगों को बैंक जाकर इसके बारे में पता करना होता था, फिर वहीं से फ़िक्स्ड डिपॉज़िट होता था, लेकिन अब ATM से आसानी से किया जा सकता है।
#3, 4
बीमा पॉलिसी का भुगतान और लोन के लिए आवेदन
ATM से LIC, HDFC और SBI Life जैसी बीमा कंपनियों की पॉलिसी का प्रीमियम आसानी से भरा जा सकता है। इसके लिए ATM के 'Bill Pay' सेक्शन में जाकर बीमा कंपनी का नाम सेलेक्ट करके प्रीमियम का भुगतान करें।
छोटी रक़म के पर्सनल लोन के लिए ATM से ही आवेदन किया जा सकता है। अब आपको इसके लिए बैंक जाने की कोई ज़रूरत नहीं है। कई प्राइवेट बैंक ATM के ज़रिए ग्राहकों को प्री-एप्रूव्ड पर्सनल लोन ऑफ़र करते हैं।
#5, 6
टैक्स फ़ाइल करना और अकाउंट में कैश जमा करना
कई बड़े बैंक के ATM टैक्स फ़ाइल करने की सुविधा देते हैं। एडवांस टैक्स, सेल्फ़ एसेसमेंट टैक्स और रेगुलर एसेसमेंट टैक्स का भुगतान ATM कर सकते हैं। हालाँकि, इसके लिए पहले ही आपको बैंक की वेबसाइट या ब्रांच में सुविधा का लाभ लेने के लिए रजिस्टर करवाना होता है।
पहले कैश जमा करने के लिए बैंक जाना होता था, लेकिन अब ATM में कैश डिपॉज़िट मशीन से एक बार में 49,900 रुपये तक कहीं भी जमा किए जा सकते हैं।
#7, 8
फ़ंड ट्रांसफ़र और यूटिलिटी बिल का भुगतान
आप ATM की मदद से अपने खाते से किसी दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफ़र कर सकते हैं। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए भी आपको पहले ऑनलाइन या बैंक जाकर फ़ंड भेजे जाने वाले खाते को रजिस्टर करना होगा।
इसके अलावा आप अपने टेलीफ़ोन, बिजली, गैस जैसे बिलों का भुगतान भी ATM से कर सकते हैं। पहले इन बिलों को भरने के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ती थी, लेकिन अब ATM से कहीं से भी भर सकते हैं।