PNB ग्राहक उठा सकते हैं आठ लाख रुपये तक का फायदा, जानें कैसे
क्या है खबर?
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अपने ग्राहकों के लिए एक विशेष ऑफर लेकर आया है, जिसमें आपको इमरजेंसी फंड की सुविधा दी जा रही है।
अगर आपको मौजूदा समय में पैसों की जरूरत है तो इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
इस ऑफर के तहत बैंक आपको आठ लाख रुपये का कर्ज देने जा रहा है, बशर्ते आप उसके ग्राहक हों।
आइए जानते हैं कि इस ऑफर का लाभ कैसे उठा सकते हैं।
समय
लोन मिलने में नहीं लगेगा ज्यादा समय
इस इंस्टा लोन स्कीम के जरिए PNB अपने ग्राहकों को आठ लाख रुपये का पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है।
अगर आप इस ऑफर का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी। जिसके बाद कुछ ही समय में आपके अकाउंट में आठ लाख रुपये आ जाएंगे।
बैंक ने ग्राहकों के लिए यह खास सुविधा तैयार की है, जिसके जरिए आसानी से लोन मिल रहा है।
इसकी जानकारी PNB ने ट्वीट कर दी है।
जानकारी
कम ब्याज दरों पर मिल रहा लोन
PNB ट्वीट में लिखा, 'खुल के जीने का तरीका PNB इंस्टा लोन से सीखें। यहां पर कम ब्याज दरों पर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आप संबंधित कॉल सेंटर या लिंक instaloans.pnbindia.in की मदद से ले सकते हैं।
फायदा
इस ऑफर के तहत मिलने वाले फायदे और योग्यता
PNB ग्राहकों को बिना शाखा जाए कम समय में लोन लेने की सुविधा है।
इस लोन के लिए आप दिन में या रात में, कभी भी आवेदन कर सकते हैं।
इसके तहत ग्राहकों को बिना कागज दिखाए लोन मिलेगा।
इस प्रक्रिया में बैंक की तरफ से कोई भी प्रोसेसिंग फीस नहीं है।
आपको बता दें कि इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहक को केंद्र सरकार, राज्य सरकार या PSU का कर्मचारी और भारत का निवासी होना चाहिए।
प्रक्रिया
इस तरह कर सकते हैं आवेदन
अगर आपको पैसों की जरूरत है तो आप instaloans.pnbindi.in पर विजिट करें।
इसके बाद आपको 'पर्सनल लोन' पर क्लिक करना होगा।
इस प्रक्रिया के बाद आपकी स्क्रीन पर मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की जानकारी भरने का बॉक्स दिखेगा।
जानकारी भरने के बाद प्रोसिड पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके लोन की प्रक्रिया बैंक की तरफ से शुरू कर दी जाएगी।
आपको जितने भी पैसों की जरूरत है, आप उतना लोन ले सकते हैं।