दिसंबर में 5.22 प्रतिशत रही खुदरा महंगाई दर, खाने-पीने की चीजों की कीमतों में राहत
क्या है खबर?
भारत की खुदरा महंगाई दर दिसंबर, 2024 में 5.22 प्रतिशत रही, जो नवंबर में 5.48 प्रतिशत थी।
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, यह गिरावट मुख्य रूप से सब्जियों और खाने-पीने की चीजों की कीमतों में कमी के कारण हुई।
अर्थशास्त्रियों ने दिसंबर के लिए महंगाई दर का अनुमान 5.3 प्रतिशत लगाया था, जो इससे कम रही। अक्टूबर में महंगाई 14 महीने के उच्चतम स्तर पर थी, लेकिन अब इसमें सुधार देखने को मिला है।
राहत
खाद्य वस्तुओं की कीमतों में राहत
केंद्र सरकार की रिपोर्ट के अनुसार, खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर दिसंबर में 7.69 प्रतिशत रही, जो नवंबर में 8.2 प्रतिशत थी।
सब्जियों की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई, जो 29.33 प्रतिशत से घटकर 26.56 प्रतिशत रह गईं। अनाज की महंगाई दर 6.51 प्रतिशत और मांस-मछली की 5.3 प्रतिशत रही। दूध और दालों की कीमतों में भी मामूली गिरावट हुई।
खाद्य पदार्थों की कीमतों में यह कमी आम जनता के लिए राहत भरी है।
महंगाई
अन्य चीजों पर महंगाई का असर
कपड़े और जूते की महंगाई दर दिसंबर में 2.74 प्रतिशत रही, जो नवंबर में 2.8 प्रतिशत थी। घरों की कीमतें भी गिरावट के साथ 2.71 प्रतिशत दर्ज की गईं।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने महंगाई को 4 प्रतिशत के आसपास रखने का लक्ष्य तय किया है।
अगर यह स्थिति बनी रहती है, तो महंगाई दर RBI के लक्ष्य के करीब पहुंच सकती है। इन आकंड़ों से अगले महीने RBI द्वारा ब्याज दर में कटौती की उम्मीदों को बल मिला है।