Page Loader
दिसंबर में महंगाई दर गिरकर 5.72 प्रतिशत पर आई, एक साल में सबसे कम
दिसंबर में महंगाई दर गिरकर 5.72 प्रतिशत दर्ज की गई (तस्वीरः unsplash)

दिसंबर में महंगाई दर गिरकर 5.72 प्रतिशत पर आई, एक साल में सबसे कम

लेखन गजेंद्र
Jan 12, 2023
07:02 pm

क्या है खबर?

आम बजट से पहले खुदरा महंगाई को लेकर राहत की खबर आई है। यह दिसंबर में 5.72 प्रतिशत पर आ गई है जो एक साल में सबसे कम है। पिछले साल नवंबर में खुदरा महंगाई दर 5.88 प्रतिशत दर्ज की गई थी, जबकि दिसंबर, 2021 में यह 5.66 प्रतिशत थी। हालांकि अक्तूबर, 2022 तक महंगाई दर 6 प्रतिशत के ऊपर थी। नवंबर में औद्योगिक उत्पादन में भी अच्छी बढ़ोतरी हुई जिससे इस क्षेत्र में 7.1 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई।

राहत

क्या है कारण और क्या पड़ेगा आम लोगों पर असर?

जानकारी के मुताबिक, खुदरा महंगाई दर कम होने का बड़ा कारण खाद्य पदार्थों के दामों में कमी को बताया जा रहा है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के मुताबिक, दिसंबर में खाद्य महंगाई दर 4.19 प्रतिशत पर आई जो नवंबर में 4.67 प्रतिशत थी। हालांकि, आर्थिक विशेषज्ञों का मानना है कि इससे राहत की कोई उम्मीद नहीं है क्योंकि कुछ जोखिमों को देखते हुए RBI ब्याज दरों में कटौती नहीं करेगा।