शेयर बाजार: सेंसेक्स आज 1,048 अंक टूटकर हुआ बंद, निफ्टी इतना फिसला
क्या है खबर?
शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में आज (13 जनवरी) बड़ी गिरावट दर्ज हुई है।
कारोबारी दिन खत्म होने तक सेंसेक्स 1,048 अंक की गिरावट के साथ 76,330.01 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 345 अंक फिसलकर 23,085.95 अंक पर बंद हुआ।
मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 616 अंक की गिरावट के साथ 14,650.10 अंक पर बंद हुआ।
गेनर्स लूजर्स
ये शेयर रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
टॉप गेनर्स में आज AB कैपिटल, एक्सिस बैंक और बायोकॉन ने क्रमशः 1.06 फीसदी, 0.97 फीसदी और 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। TCS और BSE लिमिटेड के शेयरों में भी क्रमशः 0.68 फीसदी और 0.65 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।
PB फिनटेक, मार्कोटेक, कल्याण ज्वेलर्स, अडाणी टोटल गैस और HFCL क्रमशः 9.28 फीसदी, 9.13 फीसदी, 8.53 फीसदी, 7.59 फीसदी और 7.48 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
वजह
आज क्यों दर्ज हुई शेयर बाजार में गिरावट?
आज बाजार में गिरावट के कई कारण रहे। अमेरिकी रोजगार आंकड़ों के मजबूत आने से फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरें बढ़ाने की आशंका ने निवेशकों को चिंतित कर दिया।
इसके साथ ही अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी और विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने बाजार पर दबाव बढ़ाया।
कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और रुपये की कमजोरी ने स्थिति और खराब कर दिया। इन सभी कारकों के चलते निवेशकों का विश्वास डगमगा गया, जिससे बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज हुई।
कीमत
सोना-चांदी की कीमत में मामूली बदलाव
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में आज मामूली बदलाव देखने को मिली है।
आज 24 कैरेट सोना महंगा होकर 78,350 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है और चांदी की बात करें तो यह सस्ता होकर 90,150 रुपये प्रति किलो बिक रही है।
खबर लिखे जाने तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरोपीय शेयर बाजार में CAC और DAX गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। अमेरिकी शेयर बाजार के S&P 500 और नैस्डेक में गिरावट दर्ज हुई है।