देश में कुल कितने क्रेडिट कार्ड और मार्च में इनसे कितना खर्च हुआ?
देश में क्रेडिट कार्ड धारकों की संख्या 10.2 करोड़ से पार हो गई है। पिछले साल मार्च में यह संख्या 8.5 करोड़ थी। इसी फरवरी में इसने 10 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। क्रेडिट कार्ड धारकों की संख्या बढ़ने के साथ इससे होने वाला खर्च भी बढ़ रहा है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, मार्च, 2024 में क्रेडिट कार्ड से 1.04 लाख करोड़ रुपये की ऑनलाइन खरीदारी की गई। एक साल पहले की तुलना में यह 20 प्रतिशत अधिक है।
क्रेडिट कार्ड से ऑफलाइन कितनी खरीदारी हुई?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ताजा आंकड़ों की मानें तो मार्च में क्रेडिट कार्ड से ऑफलाइन 60,378 करोड़ रुपये की खरीदारी की गई। पिछले साल इसी अवधि के दौरान यह संख्या 50,920 करोड़ रुपये थी। अगर मार्च, 2024 के दौरान क्रेडिट कार्ड से हुए कुल खर्च की बात करें तो यह 1.64 लाख करोड़ रुपये रहा, जबकि इस साल के पहले 3 महीनों में देश में क्रेडिट कार्ड से कुल 18.26 लाख करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
देश में इन 5 बैंकों के सबसे ज्यादा क्रेडिट कार्ड
देश के 5 सबसे बड़े क्रेडिट कार्ड जारीकर्ताओं के पास बाजार की 75 प्रतिशत हिस्सेदारी है। 20.2 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ HDFC के सबसे ज्यादा क्रेडिट कार्ड ग्राहक हैं। इस मामले मे 18.5 प्रतिशत के साथ भारतीय स्टेट बैंक (SBI) दूसरे, 16.6 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ ICICI बैंक तीसरे, 14 प्रतिशत के साथ एक्सिस बैंक चौथे और 5.8 प्रतिशत के साथ कोटक महिंद्रा बैंक पांचवें स्थान पर है। बैंकों ने कुल 10.1 करोड़ क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं।