Page Loader
जनवरी में महंगाई दर फिर बढ़ी, 6.52 प्रतिशत के साथ 3 महीने के उच्चतम स्तर पर 
जनवरी में खुदरा महंगाई दर बढ़ी (तस्वीर: pexels)

जनवरी में महंगाई दर फिर बढ़ी, 6.52 प्रतिशत के साथ 3 महीने के उच्चतम स्तर पर 

लेखन गजेंद्र
Feb 13, 2023
06:46 pm

क्या है खबर?

भारत में खुदरा महंगाई में एक बार फिर से इजाफा हुआ है और यह जनवरी में तीन महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। दिसंबर में यह 5.72 प्रतिशत रही थी, लेकिन जनवरी में 6.52 प्रतिशत हो गई। सांख्यिकी और कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा आज जारी किए गए आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है। नवीनतम उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) के मुताबिक, 6.52 प्रतिशत महंगाई दर अनुमान से काफी अधिक है और इसका असर आम जनजीवन पर दिख रहा है।

महंगाई

रिजर्व बैंक की सीमा के पार पहुंची महंगाई

जी बिजनेस के मुताबिक, 6.52 प्रतिशत के साथ महंगाई दर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छह प्रतिशत की ऊपरी सीमा के पार निकल गई है। आंकड़ों के अनुसार, शहरी महंगाई दर और ग्रामीण महंगाई दर दोनों में वृद्धि दर्ज की गई है। खाद्य महंगाई दर 4.19 प्रतिशत से बढ़कर 5.94 प्रतिशत पर पहुंच गई है और महंगाई दर पर इजाफे का यह सबसे अहम कारण रही। महंगाई दर में खाद्य सामग्रियों की लगभग 40 प्रतिशत हिस्सेदारी होती है।