RBI ने मौजूदा वित्तीय वर्ष में GDP विकास दर 7 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मौजूदा वित्तीय वर्ष 2024-25 में अर्थव्यवस्था को मजबूत बताते हुए इसके 7 प्रतिशत पर रहने का अनुमान जताया है। बिजनेस स्टैंडर्ड के मुताबिक, गुरुवार को जारी RBI की वार्षिक रिपोर्ट में बताया गया कि भारतीय अर्थव्यवस्था ने अप्रैल 2023 से मार्च 2024 में अच्छी गति से विस्तार किया है। इससे वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (GDP) विकास 7.6 प्रतिशत हो गई है। यह वृद्धि ठोस निवेश की मांग के कारण दिखी है।
पिछले वित्तीय वर्ष में 7 प्रतिशत थी दर
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 में GDP विकास दर 7 प्रतिशत थी। यह लगातार तीसरा साल है, जब वृद्धि दर 7 प्रतिशत या उससे अधिक रही है। RBI का कहना है कि 2024-25 के लिए वास्तविक GDP वृद्धि 7 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जिसमें दोनों तरफ समान रूप से जोखिम संतुलित होंगे, जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 में अर्थव्यवस्था लगातार चुनौतियों से जूझी थी। बावजूद इसके परिणाम ठीक दिखे हैं।
भारतीय अर्थव्यवस्था को किन चुनौतियों से निपटना होगा
RBI की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की अर्थव्यवस्था को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) प्रौद्योगिकियों को तेजी से अपनाना होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, उनके सामने जलवायु परिवर्तन एक बड़ी चुनौती है, जिससे निपटना होगा। बता दें कि RBI की रिपोर्ट में उसके एक साल के कार्यों को शामिल किया गया है। यह केंद्रीय निदेशक मंडल की एक वैधानिक रिपोर्ट है।