आज बजट के दिन क्या खुला रहेगा शेयर बाजार? जानिए यहां
क्या है खबर?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज (1 फरवरी) देश का आम बजट पेश करेंगी।
आज शनिवार का दिन होते हुए भी बजट के मौके पर शेयर बाजार खुला रहेगा, ताकि निवेशक तुरंत फैसले ले सकें।
आमतौर पर इस दिन छुट्टी होती है, लेकिन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने इसे खुला रखने का फैसला किया है।
हालांकि, 'T0' सत्र नहीं होगा, जिससे कुछ सौदों का निपटान उसी दिन नहीं हो सकेगा, लेकिन बाजार में खरीद-बिक्री जारी रहेगी।
असर
बजट का शेयर बाजार पर असर
बजट में टैक्स, सरकारी खर्च और नई योजनाओं से जुड़े फैसले होते हैं, जिनका असर बाजार पर भी पड़ता है।
आज शेयर बाजार खुला होने से लोग तुरंत निवेश पर निर्णय ले सकेंगे। इससे शेयरों की कीमतों में उतार-चढ़ाव हो सकता है।
विशेषज्ञों का मानना है कि बजट के कारण आज बाजार में पूरे दिन हलचल रहेगी, लेकिन यह निवेश के नए मौके भी दे सकता है। आज के कारोबारी दिन में निवेशक अपने हिसाब से खरीद-बिक्री कर सकेंगे।
घटना
पहले भी बजट के दिन खुले हैं बाजार
यह पहली बार नहीं है जब बजट के दिन बाजार खुला है।
इससे पहले 1 फरवरी, 2020 और 28 फरवरी, 2015 को भी ऐसा हो चुका है। सरकार और स्टॉक एक्सचेंज ने बजट के महत्व को देखते हुए यह फैसला लिया है।
हालांकि, निपटान अवकाश होने के कारण 'T0' सत्र नहीं होगा, जिससे कुछ लेनदेन प्रभावित हो सकते हैं। बाकी ट्रेडिंग रोजाना की तरह सामान्य होगी, जिससे निवेशकों को निवेश से जुड़े अपने फैसले लेने में आसानी होगी।