बजट से पहले गैस सिलेंडर के दामों में कटौती, कॉमर्शियल सिलेंडर 4 से 7 रुपये सस्ता
क्या है खबर?
संसद में आम बजट पेश होने से पहले ही तेल कंपनियों ने दुकानदारों को राहत देते हुए 1 फरवरी को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम कम कर दिए।
दिल्ली समेत अन्य शहरों में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 4 से 7 रुपये तक की कटौती की गई है। इससे दिल्ली में सिलेंडर की कीमत अब घटकर 1,797 रुपये हो गई।
कंपनियों ने 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है।
कीमत
शहरों में अब कितने का मिलेगा कॉमर्शियल सिलेंडर?
तेल कंपनियों के मुताबिक, 1 फरवरी से दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर 1,804 रुपये की जगह 1,797 रुपये में मिलेगा।
कोलकाता में सिलेंडर के दाम 4 रुपये घटकर 1,911 रुपये की जगह अब 1,907 रुपये हो गए हैं।
मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 6.5 रुपये की कटौती की गई है, जिससे दाम 1,756 रुपये घटकर 1,749.50 रुपये हो गए।
चेन्नई में 6.5 रुपये की कटौती के साथ सिलेंडर की कीमत 1,966 रुपये की जगह 1,959.50 रुपये हो गई है।
कटौती
पिछले महीने घटाए थे 14 से 16 रुपये
तेल कंपनियां घरेलू गैस, कॉमर्शियल सिलैंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम तय करती हैं।
पिछले महीने 1 जनवरी को कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में 14 से 16 रुपये की कटौती की गई थी।
हालांकि, यह राहत ज्यादा किफायती साबित नहीं हुई थी क्योंकि दिसंबर 2024 में ही कंपनियों में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमतें 16 से 17 रुपये बढ़ाई थी।
ऐसे में जनवरी में 14 से 16 रुपये घटाकर केवल 2 से 4 रुपये की राहत लोगों को मिली थी।