बजट 2025: शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार में बढ़त
क्या है खबर?
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज (1 फरवरी) देश का आम बजट पेश करेंगी।
बजट से पहले शेयर बाजार में हलचल दिखने लगी है। आज कारोबारी दिन शुरू होते ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में पहले बढ़त और फिर गिरावट देखने की मिली, लेकिन कुछ ही देर बाद इनमें बढ़त आ गई।
आज सुबह 09:35 बजे तक सेंसेक्स 192 अंकों की बढ़त के साथ 77,693 पर और निफ्टी 50 अंकों की बढ़त के साथ 23,558 पर कारोबार कर रहे थे।
अनुमान
क्या है आज बाजार को लेकर अनुमान?
बजट को लेकर निवेशक काफी सतर्क हैं। निवेशक सरकार की घोषणाओं पर बारीकी से नजर रखेंगे, खासकर टैक्स नीतियों, सरकारी खर्च और उद्योगों को मिलने वाली राहत पर।
अगर बजट से आर्थिक सुधारों को गति मिलती है, तो बाजार में तेजी आ सकती है। दूसरी ओर, अगर बजट में निवेशकों की उम्मीदों के अनुरूप ऐलान नहीं हुआ, तो बाजार में गिरावट देखी जा सकती है।
बैंकिंग, टेक और ऑटो सेक्टर पर खास असर पड़ सकता है।
पिछला बजट
पिछले बजट पर कैसा था बाजार का माहौल?
पिछले बजट के बाद शेयर बाजार में काफी बड़ी गिरावट दर्ज हुई थी। 23 जुलाई, 2024 से सेंसेक्स में लगभग 2,900 अंक की गिरावट आई थी। मिड और स्मॉलकैप शेयरों में अधिक बिकवाली देखी गई थी।
हालांकि, इस बजट से पहले बाजार में कुछ आशावाद देखा गया है, जिससे कल सेंसेक्स में 741 अंक की तेजी आई थी।
निवेशक यह देख रहे है कि बजट में सरकार घरेलू और वैश्विक समस्याओं से निपटने के लिए क्या कदम उठाएगी।