रुपे कार्ड और मीर कार्ड को स्वीकार करने की संभावना तलाशेंगे भारत और रूस
क्या है खबर?
भारत और रूस एक-दूसरे के देश में रुपे कार्ड और मीर कार्ड को स्वीकार करने और उसके जरिए भुगतान करने की संभावनाओं को तलाश रहे हैं।
भारत के रुपे कार्ड और रूस के मीर कार्ड की पारस्परिक स्वीकृति के बाद भारतीय और रूसी नागरिक अपने-अपने देशों में भारतीय मुद्रा रुपये और रूसी मुद्रा रूबल में बिना किसी परेशानी के भुगतान कर पाएंगे।
बता दें, हाल ही में भारत और सिंगापुर के बीच भी डिजिटल भुगतान को लेकर समझौता हुआ था।
बैठक
भारत और रूस के बीच हुई थी बैठक
भारत और रूस के बीच हाल ही में व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग पर आंतरिक सरकारी आयोग की उच्चस्तरीय बैठक में इन कार्डों को स्वीकार किए जाने की संभावना तलाशने पर सहमति बनी थी।
गौरतलब है कि इस बैठक की अध्यक्षता भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और रूस के उपप्रधानमंत्री डेनिस मांटूरोव ने की थी।
बैठक में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) और बैंक ऑफ रशिया के भुगतान सिस्टम की साझेदारी को बढ़ाने पर भी सहमति बनी थी।
लेनदेन
बैठक में और क्या फैसला हुआ?
बैठक में दोनों देशों के बीच सीमापार भुगतान करने के लिए वित्तीय संदेश प्रणाली बैंक ऑफ रशिया की सर्विस ब्यूरो ऑफ फाइनेंशियल मेसेंजिंग सिस्टम की स्वीकार्यता को लेकर भी सहमति बनी है।
बता दें कि वर्तमान में भारत से विदेशों में और विदेशों से भारत में भुगतान स्विफ्ट नेटवर्क के माध्यम से होता है। हालांकि, प्रतिबंधों के कारण भारत के लिए स्विफ्ट नेटवर्क के अलावा अन्य विकल्प चुनना संभव नहीं होगा।
समझौता
भारत-सिंगापुर के बीच भी डिजिटल भुगतान को लेकर हुआ था समझौता
बता दें कि हाल ही में भारत और सिंगापुर के ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम क्रमशः UPI और PayNow को लिंक कर दिया गया था।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास और सिंगापुर मौद्रिक प्राधिकरण (MAS) के प्रबंध निदेशक रवि मेनन ने इसकी शुरुआत की थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि नई सुविधा से दोनों देशों के बीच कम लागत में पैसे भेजने की सुविधा मिल सकेगी।
कार्ड
न्यूजबाइट्स प्लस
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने वर्ष 2012 में रुपे कार्ड की शुरुआत की थी, जो भारतीय बहुराष्ट्रीय वित्तीय सेवा भुगतान नेटवर्क है।
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने भारत में खुदरा भुगतान को बढ़ावा देने के लिए और भारत को कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा से लॉन्च किया था।
गौरतलब है कि रुपे कार्ड को खरीददारी के लिए POS मशीन, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और स्वचालित टेलर मशीन (ATM) पर स्वीकार किया जा सकता है।