
भारत में 3 रूसी नागरिकों की मौत आपस में जोड़ने का कोई कारण नहीं- विदेश मंत्रालय
क्या है खबर?
ओडिशा में दो सप्ताह में तीसरे रूसी नागरिक की मौत को लेकर उठ रहे सवालों पर विदेश मंत्रालय ने जवाब दिया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम आगची ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत में हुई तीन रूसी नागरिकों की मौतों को आपस में जोड़ने का कोई कारण नहीं है। मामले की जांच जारी है।
उन्होंने इसे विचित्र बताते हुए कहा कि वे इन तीनों मामलों को न तो जोड़ना चाहेंगे और न ही ऐसा देखते हैं।
बयान
ओडिशा सरकार कर रही है मामले की जांच
प्रवक्ता ने कहा, "ओडिशा में रूसी नागरिकों की मौत की जरूरी जांच चल रही है। हमें ओडिशा तट से दूर रूसी नाविक की मौत के बारे में पता चला है। उसके शव को पारादीप बंदरगाह पर औपचारिकता के लिए लाया गया था। मैं तीनों मामलों को आपस में नहीं जोड़ना चाहूंगा। भारत एक बड़ा देश है और यहां काफी विदेशी आते हैं।"
ओडिशा में दो हफ्ते में रूस के मिलिकोव सर्जी, पावल एंतोव और व्लादिमीर बिदेनोव की मौत हुई है।