Page Loader
जम्मू-कश्मीर में चेहरा पहचानने की तकनीक से पकड़ा गया संदिग्ध, UAPA मामले में था शामिल
जम्मू-कश्मीर में चेहरा पहचानने की तकनीक से पकड़ा गया संदिग्ध आतंकवादी (पिक्सल)

जम्मू-कश्मीर में चेहरा पहचानने की तकनीक से पकड़ा गया संदिग्ध, UAPA मामले में था शामिल

लेखन गजेंद्र
Jul 21, 2025
09:45 am

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में रविवार को पुलिस ने एक संदिग्ध को चेहरा पहचानने की तकनीक से गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान मलिक मोहल्ला द्रंगबल पंपोर निवासी मुनीब मुश्ताक शेख के रूप में हुई है। आरोपी गैर-कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के मामले में शामिल था। आरोपी से पूछताछ कर अन्य मामलों की जानकारी जुटाई जा रही है।

जांच

गणेशबल में लगाई गई थी मशीन

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि उन्होंने गणेशबल स्थित एक्स-रे प्वाइंट पर स्थापित फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम के माध्यम से संदिग्ध की पहचान की थी, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। आरोपी को पहलगाम पुलिस थाने लाया गया और उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि आरोपी शेख पर UAPA और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में रखा और आगे की जांच की जा रही है।

सुरक्षा

अमरनाथ यात्रा को लेकर कड़ी है चौकसी

जम्मू-कश्मीर में पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इस बीच अमरनाथ यात्रा भी चल रही है, ऐसे में सुरक्षा बल हर संदिग्ध पर नजर रख रहे हैं। बता दें कि भारतीय खुफिया एजेंसियों को अमरनाथ यात्रा पर हमले की संभावित गुप्त सूचना मिल चुकी है, जिसको लेकर पूरे जम्मू-कश्मीर में अलर्ट है। चेहरा पहचानने की प्रणाली को सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए बेहतर बताया जा रहा है।