
ऐपल नए आईपैड प्रो में दे सकती है 2 कैमरे, इसी साल होगा लॉन्च
क्या है खबर?
ऐपल इस साल के आखिर में नया आईपैड प्रो लॉन्च कर सकती है, जिसमें एक खास बदलाव किया जाएगा। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, नए मॉडल में पोर्ट्रेट किनारे पर एक अतिरिक्त फ्रंट कैमरा जोड़ा जाएगा। इससे यूजर पोर्ट्रेट या लैंडस्केप किसी भी मोड में आसानी से सेल्फी ले सकेंगे या फेसटाइम कर सकेंगे। ये नया बदलाव कैमरे को लेकर चल रही असुविधा को काफी हद तक खत्म कर देगा।
बदलाव
कैमरा और चिप में बदलाव
नए आईपैड प्रो में ऐपल का लेटेस्ट M5 चिप मिलेगा, जो पुराने मॉडल की तुलना में बेहतर परफॉर्मेंस और पावर सेविंग देगा। इसके साथ ही 2 फ्रंट कैमरे होने से यूजर्स को किसी भी ओरिएंटेशन में बेहतर अनुभव मिलेगा। पहले आईपैड में कैमरा सिर्फ एक ही ओर होता था, जिससे कुछ यूजर्स को फेस ID इस्तेमाल करने में परेशानी होती थी। नया बदलाव इस दिक्कत को दूर करने में मदद करेगा।
डिवाइस
अन्य डिवाइसों में भी होंगे बदलाव
केवल आईपैड प्रो ही नहीं, ऐपल अपने कई अन्य प्रोडक्ट्स में भी बदलाव की योजना बना रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी विजन प्रो, मैकबुक प्रो, मैक मिनी और आईमैक को भी नई चिप्स के साथ अपग्रेड कर सकती है, जिससे इन डिवाइसों की स्पीड और बैटरी परफॉर्मेंस में सुधार होगा। ऐपल हर साल अपने प्रोडक्ट्स को बेहतर बनाने की कोशिश करता है ताकि यूजर्स को और सुविधाएं मिल सकें।