
बॉक्स ऑफिस: 'सैयारा' ने तीसरे दिन लगाई लंबी छलांग, खाते में आए इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। 18 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म से अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे ने बॉलीवुड में कदम रखा है। उधर बतौर लीड हीरोइन अनीत पड्डा की भी पहली फिल्म है। फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की तरफ से हरी झंडी मिली। 'सैयारा' महज 2 दिन में अपना बजट निकाल चुकी है और अब तीसरे दिन इसने बॉक्स ऑफिस पर लंबी छलांग लगाई।
कमाई
फिल्म ने तीसरे दिन की धुआंधार कमाई
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'सैयारा' ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी पहले रविवार को 37 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म ने 21 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की, वहीं दूसरे दिन यह फिल्म 25 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। अब इसी के साथ भारत में इस फिल्म की कमाई 83 करोड़ रुपये हो गई है। बता दें कि 'सैयारा' को बनाने में केवल 45 करोड़ रुपये लगे हैं।
सैयारा
अहान-अनीत की केमिस्ट्री ने जीता दिल
मोहित ने एक बार फिर अपनी अनोखी प्रेम कहानी से युवाओं का दिल जीत लिया है और ज्यादातर लोगों का यही कहना है कि उन्होंने फिर सिनेमाघरों में 'आशिकी 2' वाला जादू चलाया है। एक ओर जहां इस फिल्म में अहान-अनीत की जोरदार केमिस्ट्री ने दर्शकों को उनका दीवाना बना दिया है, वहीं वर्ड ऑफ माउथ का भी इस फिल्म को जबरदस्त फायदा मिल रहा है। फिल्म में अहान ने कृष और अनीत ने वाणी का किरदार निभाया है।