Page Loader
अमेजन को 18,000 कर्मचारियों की छंटनी के लिए खर्च करने होंगे 5,200 करोड़ रुपये
दुनियाभर में अमेजन के कर्मचारियों छंटनी की प्रक्रिया शुरू हो गई है (तस्वीर:अनस्प्लैश)

अमेजन को 18,000 कर्मचारियों की छंटनी के लिए खर्च करने होंगे 5,200 करोड़ रुपये

लेखन रजनीश
Feb 05, 2023
06:04 pm

क्या है खबर?

देश-विदेश की विभिन्न कंपनियों और स्टार्टअप्स में छंटनी का दौर जारी है। इस बीच अमेजन की तरफ से वैश्विक स्तर पर 18,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की खबर एक और बड़ा झटका है। अमेजन के CEO एंडी जेसी ने जनवरी में ही छंटनी की पुष्टि की थी। अब दुनियाभर में अमेजन के कर्मचारियों छंटनी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भारत में अपने विभिन्न विभागों से अमेजन लगभग 1,000 लोगों को निकाल सकती है।

सेवरेंस

अमेजन को खर्च करने होंगे 5,200 करोड़ रुपये

अमेजन CEO ने छंटनी की घोषणा के वक्त यह भी कहा था कि छंटनी से प्रभावित होने वाले कर्मचारियों को सेवरेंस पे, स्वास्थ्य सुविधा और अन्य जरूरी सहायता दी जाएगी। कंपनी ने छंटनी किए जाने वाले कर्मचारियों को पांच महीने के वेतन का वादा किया था। हाल की रिपोर्टों के अनुसार, छंटनी के बाद सभी कर्मचारियों को किए जाने वाले भुगतान के लिए कंपनी को लगभग 64 करोड़ डॉलर (लगभग 5,200 करोड़) रुपये खर्च करने होंगे।

ऑफिस

ऑफिस बेचेगी अमेजन?

अमेजन के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) ब्रायन ओलाव्स्की ने कहा कि कपनी ने चौथी तिमाही में ही छंटनी किए जाने वाले कर्मचारियों के लिए लगभग 5,200 करोड़ रुपये खर्च की घोषणा की थी। ऐसी खबरें भी सामने आई थीं कि आर्थिक हालात से निपटने के लिए अमेजन कुछ ऑफिस बेचने की योजना बना रही है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट से पता चलता है कि कंपनी कैलिफोर्निया में एक खाली ऑफिस बेचेगी, जिसे उसने लगभग 16 महीने पहले ही खरीदा था।

अमेजन

ऑफिस बेचने पर अमेजन को उठाना पड़ सकता है घाटा

कैलिफोर्निया वाले ऑफिस को अमेजन ने अक्टूबर 2021 में लगभग 100 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसका मकसद ऐसी अचल संपत्ति को लॉक करना था, जिसे भविष्य में उपयोग किया जा सके। ब्लूमबर्ग ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि अमेजन को इस संपत्ति की बिक्री पर घाटा उठाना पड़ सकता है। हालांकि एक अन्य सूत्र के हवाले से कहा गया कि अंतिम कीमत पर अभी भी बातचीत चल रही है।

प्रवक्ता

अमेजन प्रवक्ता ने की ऑफिस बेचने की पुष्टि

अमेजन के एक प्रवक्ता स्टीव केली ने कहा, "हम यह सुनिश्चित करने के लिए हमेशा अपने नेटवर्क का मूल्यांकन करते रहते हैं कि यह हमारी व्यावसायिक जरूरतों को पूरा करे। इसी आधार पर हमने मेट्रो कॉर्पोरेट सेंटर साइट को बेचने का निर्णय लिया है। हम मिलपिटास में अपने दो डिलीवरी स्टेशनों से ग्राहकों के लिए डिलीवरी करना जारी रखेंगे।" आर्थिक मंदी की आशंका के चलते अमेजन के अलावा मेटा, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, फिलिप्स, सैप जैसी दिग्गज कंपनियां छंटनी कर रही हैं।