व्हाट्सऐप ने लाॅन्च किया ग्रैंड चैलेंज, जीत सकते हैं 1.8 करोड़ रुपए, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
पूरी दुनिया में व्हाट्सऐप अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है। मैसेंजर के साथ-साथ व्हाट्सऐप ग्रुप सोशल नेटवर्क का प्लेटफॉर्म भी बन रहे हैं।
कंपनी ने व्हाट्सऐप फॉर बिजनेस भी शुरू किया था। यह कंपनियों और बिजनेस संस्थानों को कई बिजनेस टूल उपलब्ध करवाती है।
अब कंपनी ने भारत में आंत्रप्रेन्योर सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए नया चैलेंज शुरू किया है।
आइये जानते हैं कि यह चैलेंज क्या है और कैसे इसका फायदा उठाया जा सकता है।
चैलेंज
क्या है व्हाट्सऐप का यह चैलेंज
व्हाट्सऐप ने 'स्टार्टअप इंडिया व्हाट्सऐप ग्रैंड चैलेंज' शुरू किया है। इसे भारत में आंत्रप्रेन्योर और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है।
इसमें पांच विजेताओं के लिए कुल Rs. 1.8 करोड़ की ईनामी राशि रखी गई है।
इसमें हेल्थकेयर, ग्रामीण, अर्थव्यवस्था, वित्तीय और डिजिटल समावेश, शिक्षा और नागरिक सुरक्षा के क्षेत्रों से जुड़े आइडिया मांगे गए हैं।
चैलेंज में आवेदन भेजने की अंतिम तारीख 10 मार्च रखी गई है।
जानकारी
व्हाट्सऐप का बयान
व्हाट्सऐप ने अपने बयान में कहा कि चैलेंज में वे सभी आंत्रप्रेन्योर निमंत्रित हैं जिनके पास भारत की किसी स्थानीय समस्या को सुलझाने के नए आइडिया या बिजनेस मॉडल हो और जो बड़े स्तर पर सामाजिक-आर्थिक प्रभाव डाल सके।
फायदा
यह होगा चैलेंज का फायदा
उम्मीद की जा रही है कि स्टार्टअप इंडिया व्हाट्सऐप ग्रैंड चैलेंज से और ज्यादा लोग आंत्रप्रेन्योर बनने के लिए प्रेरित होंगे।
व्हाट्सऐप के डाटा के मुताबिक, छोटे और मध्यम स्तर के लगभग 84 फीसदी बिजनेस संस्थानों में कम्यूनिकेशन के लिए व्हाट्सऐप का सहारा लिया जाता है।
वहीं लगभग ऐसे 80 फीसदी बिजनेस संस्थान ये मानते हैं कि व्हाट्सऐप की मदद से उन्हें उनके बिजनेस में मदद मिलती है।
प्रक्रिया
ऐसे होगा विजेता का चुनाव
चैलेंज में भाग लेने के लिए किए गए आवेदन की स्वतंत्र कमेटी जांच करेगी।
चयन किए गए आइडिया में से 30 आइडिया शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे। इसके बाद फिर से इनका मुकाबला होगा और फाइनल राउंड के लिए 10 आइडिया चुने जाएंगे।
24 मई को फाइनल में जीतने वाले पांच आइडिया में से हर एक को लगभग Rs. 35.6 लाख की ईनामी राशि दी जाएगी।
इस चैलेंज के बारे में ज्यादा जानकारी और आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।