अपने अमेजन अकाउंट के निजी डाटा को सुरक्षित रखने के लिए अपनाएं यह तरीका
आज के समय में ऑनलाइन म्यूजिक सुनने से लेकर शॉपिंग करने तक के लिए ज्यादातर लोग अमेजन का उपयोग करते हैं। आपको यह जानकर काफी आश्चर्य होगा कि आपकी अमेजन प्रोफाइल की कई डिटेल्स अन्य यूजर्स यानी पब्लिक को दिखाई देती हैं। अमेजन प्रोफाइल में आपकी जानकारी के साथ-साथ आपकी शॉपिंग लिस्ट भी होती है। अगर आप चाहते हैं कि यह सब कोई दूसरा न देख पाए तो नीचे बताए गए तरीके से अपने प्रोफाइल को प्राइवेट कर सुरक्षित करें।
प्रोफाइल सेटिंग में करना होगा यह बदलाव
अमेजन पर आपकी निजी जानकारी जैसे बायो, प्रोफेशन, सोशल लिंक्स आदि की सेटिंग पब्लिक रहती है। सभी को डिलीट करने से अच्छा है कि आप प्राइवेसी लगा दें। अमेजन प्रोफाइल में अपने डाटा को सुरक्षित रखने के लिए आपको सबसे पहले amazon.in पर जाएं। उसके बाद अकाउंट के लिए दिए गए ऑप्शन को सिलेक्ट करें। ऑर्डरिंग और शिपिंग में जाकर प्रोफाइल पर टैप करें। अब आपके सामने प्रोफाइल पेज खुलकर आ जाएगा। उसमें पब्लिक प्रोफाइल एडिट पर टैप करें।
प्राइवेसी सेटिंग में जाएं
अब प्राइवेसी सेटिंग में जाएं। फिर उसमें पब्लिक अकाउंट से सारा डाटा छिपाने के लिए दिए जा रहे ऑप्शन पर टैप करें। इसके बाद सेव बटन पर जाएं। अब आपका अकाउंट सुरक्षित रहेगा। पब्लिक प्रोफाइल पर वापस आ जाएं। बता दें कि यहां आप व्हाट अदर सी पर टैप कर यह देख सकते हैं कि अगर कोई दूसरा यूजर आपकी प्रोफाइल देखता है तो उसे क्या-क्या और कैसे दिखाई देता है।
विश लिस्ट को ऐसे करें प्राइवेट
प्रोफाइल को सुरक्षित करने के बाद आप अपनी विश लिस्ट को भी प्राइवेट कर सकते हैं। इसके लिए फिर से आपको अकाउंट में जाकर प्रोफाइल पर जाना होगा। उसके बाद विश लिस्ट के लिए दिए गए ऑप्शन पर टैप करना होगा। फिर मोर ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा। अब मैनेज लिस्ट को सिलेक्ट करना पड़ेगा। फिर एक पॉप-अप आएगा। उसमें प्राइवेसी के ऑप्शन में प्राइवेट पर टैप करें। फिर सेव चेंजिस पर टैप कर दें।
अमेजन ब्राउजिंग हिस्ट्री को ऐसे डिलीट करें
अमेजन की ब्राउजिंग हिस्ट्री को भी डिलीट करने के लिए आपको Amazon.in पर जाना होगा। वहां अकाउंट्स और लिस्ट्स में जाकर योर रिकमनडेशन पर टैप करें। अब सबसे ऊपर दिए गए ब्राउजिंग हिस्ट्री पर टैप करें। इसके बाद मैनेज हिस्ट्री में जाकर ब्राउजिंग हिस्ट्री को टर्न ऑफ कर सकते हैं। आप अकाउंट में जाकर एडवरटाइजिंग प्रेफरेंस को भी ऑफ कर सकते हैं। इससे आपकी प्रेफरेंस के अनुसार अमेजन इंटरनेट ब्राउजर पर एडवर्टाइजमेंट नहीं देगा। अब आपका डाटा सुरक्षित रहेगा।